जब भी मेकअप की बात होती है तो हम सभी काजल का इस्तेमाल जरूर करती हैं। यहां तक कि रोजाना में जब हम हैवी मेकअप नहीं करना चाहतीं, तब भी काजल लगाकर आंखों की खूबसूरती को बढ़ाना हम सभी को काफी पसंद होता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि काजल पलभर में चेहरा बदल देता है। सिर्फ एक स्ट्रोक से आंखों की नहीं, बल्कि पूरा लुक ही बदल जाता है। इतना ही नहीं, हम सभी अलग-अलग तरह के लुक्स क्रिएट करने के लिए काजल को कई अलग स्टाइल में लगाना पसंद करती हैं। लेकिन काजल शेड का क्या? आजकल मार्केट में कई अलग-अलग कलर के काजल मिलते हैं, लेकिन हम सभी अमूमन ब्लैक कलर काजल लगाना ही पसंद करती हैं।
ऐसी कई लड़कियां हैं, जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल तो होना चाहती हैं, लेकिन कौन सा काजल शेड उन पर परफेक्ट लगेगा, इसके बारे में उन्हें पता ही नहीं होता है। अगर आप एक परफेक्ट काजल शेड चुनना चाहती हैं तो हमेशा अपनी स्किन टोन को पहले समझें। जब आप अपनी स्किन टोन के अनुसार काजल शेड चुनकर लगाती हैं, तो इससे आपका लुक एकदम परफेक्ट तरीके से निखरकर सामने आता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि अपनी स्किन टोन के अनुसार आपको किस काजल शेड को चुनना चाहिए-
फेयर स्किन टोन (Fair Skin Tone)
अगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो आप ब्लैक काजल लगा सकती हैं। नेचुरल लुक के लिए आप सॉफ्ट ब्लैक काजल लगा सकती हैं। कोशिश करें कि जेट ब्लैक काजल को आप सिर्फ खास मौकों पर ही लगाएं।
ब्लैक के अलावा, डार्क ब्राउन और चारकोल ग्रे काजल भी आपकी स्किन टोन पर काफी अच्छा लगेगा। वहीं, मेटैलिक ब्राउन काजल दिन के समय मेकअप करते हुए एकदम क्लासी लगता है। कोशिश करें कि आप बहुत चमकीले रंग जैसे नियॉन ग्रीन कलर काजल का इस्तेमाल ना करें।
यह भी पढ़ें:कब और कैसे करें मलाई का चेहरे पर इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका
मीडियम स्किन टोन (Medium Skin Tone)
मीडियम स्किन टोन पर ब्लैक कलर तो अच्छा लगता है ही, लेकिन इसके अलावा आप ब्रॉन्ज, ऑलिव ग्रीन, नेवी ब्लू या कॉपर शिमर काजल भी आप ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप अपने लुक में एक मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं तो ऑलिव ग्रीन और नेवी ब्लू काजल को लगा सकती हैं। वहीं, फेस्टिवल सीजन में आप ब्रॉन्ज कलर काजल लगा सकती हैं। कोशिश करें कि आप पेस्टल कलर काजल को अवॉयड करें। ये आंखों को फीका-फीका दिखा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हेयर कलर के बाद बालों में लगाना चाहिए तेल या नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय
डीप स्किन टोन (Deep Skin Tone)
डीप स्किन टोन पर इंटेंस ब्लैक कलर काजल एक डेफिनिशन लुक देता है। इसके अलावा, आप डीप प्लम, कोबाल्ट ब्लू व फॉरेस्ट ग्रीन कलर काजल लगा सकती हैं। अगर आप एक डबल टोन इफेक्ट चाहती हैं तो ऐसे में काले काजल के ऊपर हल्का सा हरा या नीला कलर ब्लेंड करें। ऐसी स्किन पर बहुत लाइट कलर जैसे पेल पिंक काजल आदि को अवॉयड करें। ये आपकी स्किन टोन को कॉम्पलीमेंट करते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों