Glow चाहिए तो ऐसे लगाएं Face Serum, मिलेंगे ये कमाल के फायदे

 Face Serum: चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए हम अक्सर अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चमकदार त्वचा के लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी।
image

दमकती और निखरी त्वचा पाना हर कोई चाहता है, लेकिन आजकल के लाइफस्टाइल को देखते हुए स्किन का हर समय ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन भी कई बार पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में हम कई सारी चीजों को इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन इसका असर भी चेहरे पर कुछ ही समय के लिए रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप फेस सीरम का इस्तेमाल करें। फेस सीरम से चेहरा हाइड्रेट भी रहेगा। इसकी जानकारी हमने डर्मेटोलॉजिस्ट स्वाति ने हमारे साथ शेयर की। आर्टिकल में बताते हैं इसके फायदे।

क्या होता है फेस सीरम?

फेस सीरम एक हल्का लिक्विड प्रोडक्ट होता है। इसमें छोटे मॉलिक्यूल्स होते हैं जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। यह क्रीम और मॉइस्चराइजर की तुलना में लाइट होता है। इसलिए इसे चेहरे पर आसानी से इस्तेमाल किया जाता है। इसे लगाने से चेहरे पर हाइड्रेशन पूरे समय के लिए रहता है, ताकि चेहरा चमकदार नजर आए। इसलिए आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर इसे लगा सकते हैं।

Face serum

फेस सीरम के क्या होते हैं फायदे

  • फेस सीरम को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से आपको कई बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं
  • सीरम त्वचा चेहरे को डीप हाइड्रेशन करता है। साथ ही, चेहरा का ग्लो दोगुना कर देता है।
  • कई सारे सीरम ऐसे आते हैं, जिनमें विटामिन सी, नियासिनामाइड जैसे तत्व होते हैं। इससे त्वचा को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है।
  • फाइन लाइन्स और झुर्रियों में कमी आती है अगर आप फेस सीरम का इस्तेमाल करते हैं।
  • मुहांसे और दाग धब्बों को कम करने में सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेस सीरम लगाने का सही तरीका

  • फेस सीरम को लगाने के लिए सबसे पहले आप हल्के हाथों से क्लींजर का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ करें और सारी गंदगी या मेकअप को हटाएं।
  • इसके बाद चेहरे को एक सॉफ्ट टॉवल से ड्राई करें।
  • इसके बाद हाथों में 2 से 3 बूंद सीरम लेकर अपने चेहरे पर रब करें।
  • फिर इसे अच्छे से मसाज करें।
  • इसके बाद आप किसी अन्य चीजों का चेहरे पर इस्तेमाल करें। इससे चेहरा साफ सुथरा नजर आएगा।
Serum for face

सही तरीके से इस्तेमाल किया गया फेस सीरम आपकी त्वचा के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है, जो आपको दमकती और स्वस्थ त्वचा पाने में मदद करेगा। तो, अपनी स्किन केयर रूटीन में फेस सीरम को शामिल करें और पाएं वो कमाल।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के एक-एक दाग, धब्बे होंगे उड़न छू Vitamin C फेस सीरम लगाकर, नहीं रहेगा अब कोई भी निशान

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP