टीवी जगत की नायरा की चमकती त्वचा का राज है कच्चा दूध, जानें कैसे करें इस्तेमाल

त्वचा की देखभाल करने के लिए घरेलू चीजें सही रहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये चीजें पूरी तरह से केमिकल फ्री होती हैं। किसी भी घरेलू नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

shivangi joshi beauty secret using raw milk in hindi

अक्सर हम सेलिब्रिटीज की क्लियर और ग्लोइंग स्किन को देखकर उनके इस्तेमाल किए गये प्रोडक्ट्स को ढूंढना शुरू कर देते हैं और खरीदकर इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि वो प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए भी उतने ही फायदेमंद साबित हो। वहीं आजकल सेलिब्रिटीज भी केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स को छोड़कर घर में मौजूद नेचुरल चीजों की सहायता ले रहे हैं और रोजाना कोई न कोई घरेलू नुस्खा फैंस के साथ शेयर कर देते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

सेलिब्रिटीज की बात करें तो एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी घर में मौजूद कच्चे दूध को चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं। हाल ही हमारे साथ हुई बातचीत के दौरान इस बात को एक्ट्रेस ने साझा किया। तो आइये जानते हैं कि वह कैसे करती हैं कच्चे दूध का चेहरे पर इस्तेमाल और जानेंगे इसके फायदे ताकि आपकी त्वचा भी नेचुरली ग्लोइंग नजर आए।

कच्चे दूध के फायदे

raw milk on face benefits

  • यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
  • बता दें कि कच्चा दूध त्वचा को नमी देने का काम भी करता है।
इसे भी पढ़ें :क्या आप जानती हैं कि फेशियल के बाद चेहरा साबुन से क्यों नहीं धोना चाहिए?

कैसे करें इस्तेमाल?

cold compress on face

  • चेहरे पर कच्चा दूध इस्तेमाल करने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने हमें बताया कि वे कच्चे दूध से चेहरे पर कोल्ड कॉम्प्रेस ट्रीटमेंट यानी बर्फ से सिकाई करना पसंद करती हैं।
  • वहीं चेहरे पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक आइस ट्रे में पानी की जगह पर कच्चे दूध को डालें।
  • अब इसे लेजाकर आप फ्रिज में रख दें और बर्फ की क्यूब्स बनने तक इंतजार करें।
  • इसके बाद चेहरे को साफ पानी की मदद से साफ कर लें और हल्के हाथों के दबाव से चेहरे पर बर्फ से सिकाई करें।
  • करीब 10 से 15 मिनट तक आप इसी तरह मसाज करें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • चेहरे से पानी को साफ करने के बाद आप नार्मल स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :बरसातें सीरियल की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की नैचुरली ग्लोइंग स्किन का क्या है राज? जानें

बर्फ को चेहरे पर लगाने के फायदे

glowing skin shivangi joshi

  • चेहरे की त्वचा पर बर्फ का इस्तेमाल करने से नाक और आस-पास की जगहों पर मौजूद पोर्स का साइज छोटा हो जाता है।
  • जवां दिखने के लिए आपको त्वचा में कसाव बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करने से स्किन लचीली रहती है, जिसके कारण एजिंग साइंस का आना कम हो सकता है।
  • चेहरे की त्वचा से ज्यादा नाजुक अंडरआई स्किन होती है। आइसिंग करने से आपकी आंखों के नीचे मौजूद अंडरआई बैग यानी पफी आईज को काफी राहत मिल सकती हैं।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का बताया गया यह घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से क्या होता है ?

    चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से स्किन को कई तरीके के फायदे मिलते हैं, जिसके कारण त्वचा जवां और नेचुरली ग्लोइंग नजर आती है।