गर्मियों के मौसम में बालों की देखभाल उतनी ही जरूरी हो जाती है, जितनी की त्वचा की होती है। सूर्य की तपती किरणें जहां त्वचा को झुलसा देती हैं, वहीं बालों की चमक को चुरा लेती हैं। कई बार गर्मियों के मौसम में स्कैल्प से निकलने वाला पसीना बालों को गंदा भी कर देता है। ऐसे में बालों की एक्सट्रा केयर करने की जरूरत होती है।
बाजार में आपको बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो बालों के विकास को बढ़ाने और बालों को खूबसूरत बनाने का दावा करते हैं। मगर महंगे होने के साथ-साथ यह प्रोडक्ट्स बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली नहीं होते हैं। अगर आप अपने बालों को नेचुरली ट्रीटमेंट देना चाहते हैं, तो आज हम आपको घर पर बनने वाले एक आसान से हेयर टॉनिक के बारे में बताएंगे। इस हेयर टॉनिक को बनाना भी बहुत आसान है और इसे इस्तेमाल करने की विधि भी कठिन नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: शाइनी बालों के लिए चावल के पानी का इस तरह करें इस्तेमाल
सामग्री
- 2 ग्लास पानी
- मुट्ठी भर रोजमेरी
विधि
- सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म कर लें।
- फिर पानी में मुट्ठी भर रोजमेरी डालें।
- अब इसे धीमी आंच में तब तक पकने दें ,जब तक पानी आधा न हो जाए।
- इसके बाद आपको मिश्रण को ठंडा हो जाने दें और फिर उसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- आपका होममेड हेयर टॉनिक इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

कैसे करें हेयर टॉनिक का इस्तेमाल
- इस हेयर टॉनिक (बालों को कैसे करें डिटॉक्स) को आप नहाने से पहले अपने बालों में लगा सकती हैं।यह टॉनिक अपने स्कैल्प पर लगाएं और हल्की सी हेड मसाज ले लें।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपको यह हेयर टॉनिक सूखे हुए बालों में ही लगाना। गीले बालों में इस हेयर टॉनिक को लगाने का कोई भी फायदा नहीं होगा।
- हेयर टॉनिक लगाने के बाद आपको 10 से 15 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ देना है। इसके बाद आप बालों को चाहें तो केवल पानी से वॉश कर लें या फिर चाहें तो बालों में शैंपू कर लें।
- इस बात को भी ध्यान रखें कि आपको यह हेयर टॉनिक लगा कर रात भर के लिए बालों में छोड़ना नहीं है।
क्या हैं इस हेयर टॉनिक के फायदे
- रोजमेरी एक जड़ी बूटी है और बालों की अच्छी ग्रोथ के आप इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
- यदि आपके स्कैल्प (स्कैल्प की समस्याओं के लिए टिप्स) में किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन है, तो यह हेयर टॉनिक का इस्तेमाल करने से इसमें राहत मिलेगी ।
- इस हेयर टॉनिक को बालों में लगाने से, उनमें शाइन भी आ जाती है। साथ ही बालों का रूखापन भी कम हो जाता है।
- आपको बता दें कि रोजमेरी स्कैल्प पर एक क्लींजर की तरह भी काम करता है। यदि आपके बाल गंदे हो रहे हैं और शैंपू नहीं कर सकती हैं, तो आप इस हेयर टॉनिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock