Scalp Care: होली के रंगों से स्कैल्प की देखभाल कैसे करें

होली में रंग खेलने के बाद आपका स्कैल्प भी ड्राई और इची हो रहा है, तो आपको एक बार एक्‍सपर्ट के बताए गए इन नुस्खों को अपना सकती हैं। 

how to take care of scalp hindi

होली के त्‍योहार पर रंग खेलते वक्त हमें इस बात का ख्याल बिल्कुल भी नहीं रहता है कि रंग गालों पर लग रहा है या बालों में। रंग खेलने के बाद जब बात रंगों को छुड़ाने की आती है, तब हम गालों पर लगे रंग को छुड़ाने का तो खूब प्रयास कर लेते हैं, मगर बालों में भरे रंग को बहुत अच्छे से साफ नहीं कर पाते हैं। जाहिर है, ऐसे में स्कैल्प पर इंफेक्शन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इतना ही नहीं, स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है और बालों में रूखापन भी आ जाता है। ऐसे में होली के बाद आपको स्किन केयर के साथ-साथ हेयर केयर पर भी ध्‍यान देना चाहिए। इस बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। वह कहती हैं, 'होली के रंग में मौजूद केमिकल बालों को ड्राई कर देता है। ड्राइनेस के कारण स्कैल्प में खुजली होती है और इससे इंफेक्शन की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसा न हो इसके लिए आपको होली खेलने के बाद यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रंग बालों और स्कैल्प से पूरी तरह से निकल गया हो।'

holi beauty tips

बालों की सफाई

रंग खेलने के बाद आपको बालों को कम से कम 2 से 3 बार शैंपू से वॉश करना चाहिए। इसके बाद भी यदि आपकी स्‍कैल्‍प से रंग निकल रहा है, तो आपको बालों को तब तक पानी से साफ करना चाहिए जब तक रंग निकलना बंद न हो जाए। शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर लगाने के स्‍थान पर आपको स्‍कैल्‍प से लेकर बालों की लेंथ तक एलोवेरा जेल लगाना चाहिए। आप एलोवेरा जेल में कॉफी मिक्स करके स्‍कैल्‍प को स्क्रब भी कर सकती हैं। इससे स्कैल्प बहुत अच्छी तरह से एक्‍सफोलिएट भी हो जाएगा और डीप क्लीनिंग भी हो जाएगी।

बालों में दही लगाएं

बालों में दही लगाने से भी आपको कई फायदे होंगे। इससे स्कैल्प एक्‍सफोलिएट भी हो जाता है और बालों की डीप कंडीशनिंग भी हो जाती है। दही में आप थोड़ा नींबू का रस भी मिक्‍स कर सकती हैं। इससे बालों में चमक आती है। अगर आप दही में अंडा मिक्‍स कर लेंगी, तो यह बालों के लिए और भी ज्‍यादा अच्‍छा होगा क्योंकि दही और अंडा दोनों ही प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स होते हैं और इन दोनों के मिश्रण से बालों को आप प्रोटीन ट्रीटमेंट दे सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Dandruff Solution:डैंड्रफ की समस्या कम करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें नींबू के छिलके

बालों में तेल लगाएं

होली के रंग खेलने के बाद बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। शैंपू करने के बाद आपको बालों की डीप ऑयल मसाज करनी चाहिए और फिर 5 मिनट के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी लेना चाहिए। इससे आप बहुत ज्यादा रिलैक्‍स भी महसूस करेंगी और बालों में डीप ऑयलिंग भी हो जाएगी। इससे आपके बालों की सारी ड्राईनेस भी दूर हो जाएगी।

बालों में लगाएं सीरम

आप घर में ही नारियल के पानी का सीरम बना सकती हैं। नारियल के पानी में आप नींबू का रस मिक्‍स कर लें और अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं, तो आप इस मिश्रण में शहद भी मिक्‍स कर सकती हैं। इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बोतल में भर लें और फिर इसे बालों में लगाएं। इसे लगाने से आपके बाल हाइड्रेटेड हो जाते हैं और सॉफ्ट नजर आने लग जाते हैं।

scalp care beauty tips for holi festival

गुलाब जल का प्रयोग करें

गुलाब जल में भी प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। गुलाब जल को बालों में आप डायरेक्ट भी लगा सकती हैं या आप इसमें थोड़ा-सा शहद मिक्स करके स्कैल्प पर लगाएं। इससे आपकी स्कैल्प पर खुजली होना बंद हो जाएगी और बालों में चमक भी आ जाएगी।

बालों में हेयर पैक लगाएं

आप बालों में केले, दही और शहद का हेयर पैक भी लगा सकती हैं। इस हेयर पैक को आप 10 से 15 मिनट के लिए बालों में लगाकर रखें और फिर आप बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें। यह भी बालों के लिए एक तरह से होम हेयर प्रोटीन ट्रीटमेंट जैसा ही है। आपके बाल इस ट्रीटमेंट के बाद बहुत ही सिल्‍की और शाइनी हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Dandruff Solution:डैंड्रफ की समस्या कम करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें नींबू के छिलके

नोट-अगर आपका स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP