बालों में शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने की हिदायत तो सारे एक्सपर्ट देते हैं, मगर कई बार हम इस भ्रम में ज्यादा कंडीशनर बालों में लगा लेते हैं ताकि बाल ज्यादा शाइनी नजर आएं। मगर यह कहावत तो हम कई बार सुन चुके हैं 'किसी भी चीज की अति नुकसानदायक होती है।'
बालों में अधिक कंडीशनर लगाने से भी आपको फायदे की जगह नुकसान ही होता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया हमें बता रहे हैं कि बालों को ओवर कंडीशन करने पर क्या होता है।
डॉक्टर बांगिया कहते हैं, 'बालों में अधिक कंडीशनर लगाने पर वह ज्यादा ऑयली नजर आते हैं। अगर आपके बाल पहले से ही ऑयली हैं, तो अधिक कंडीशनर से वह और भी ज्यादा ऑयली नजर आने लगते हैं। इतना ही नहीं बालों का बाउंस भी इससे कम लगने लगता है।'
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि बालों की लेंथ में ही कंडीशनर लगाना चाहिए और बाल जितनी अधिक गीले होंगे उतने कम कंडीशनर में आपके बाल कवर हो जाएंगे। बालों में कंडीशनर बहुत कम भी न लगाएं, जब आपको लगे कि कंडीशनर से आपके सारे बाल कवर हो गए हैं तो आपको फिर इसकी और मात्रा बालों में नहीं लगानी चाहिए।
कंडीशनर लगाते वक्त जब आपके हाथों में भी गाढ़ा-गाढ़ा कंडीशनर आ जाए या फिर बालों को वॉश करने पर बाल अत्यधिक चिकने महसूस हों, तब आपको समझ लेना चाहिए कि बालों में ज्यादा कंडीशनर लग गया है।
यह विडियो भी देखें
बालों में कंडीशनर लगाने का बेस्ट तरीका है कि जब बाल गीले हों, तब ही आपको बालों में कंडीशनर लगाना चाहिए और इसे अच्छे से पेनिट्रेट करें। इसके बाद आपको 5 मिनट के लिए बालों में कंडीशनर को लगा कर रखना है और फिर बालों को वॉश कर लेना है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।