चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखना बहुत मुश्किल काम है खासतौर पर उन महिलाओं के लिए, जो रोजाना बाहर जाती हैं। इसलिए महिलाएं हर दूसरे-तीसरे दिन अपनी स्किन को और हेल्दी बनाने के लिए तरह-तरह के फेशियल, स्क्रब, फेस मास्क आदि न जाने क्या क्या करती हैं। लेकिन महिलाएं ज्यादातर स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए स्क्रब करना पसंद करती हैं। महिलाएं ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दूर करने, डेड स्किन को हटाने और स्किन पोर्स ओपन करने के लिए अकसर स्क्रब करती हैं। क्योंकि स्क्रब स्किन की इन सभी समस्याओं को दूर करने में हेल्प करता है।
लेकिन अगर आप घर पर स्क्रब कर रही हैं, तो आपको स्क्रब बहुत ध्यान से करना होगा। क्योंकि अगर स्क्रब सही तरीके से नहीं किया जाता, तो आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है जैसे- आपकी स्किन छिल सकती है या रेड होने लग जाती है। इस विषय को लेकर नेचुरल मेकओवर की मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन समरीन कहती हैं कि अगर आपकी स्किन में लंबे समय से कुछ न कुछ समस्या नजर आ रही है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर कोई भी फेशियल स्क्रब ट्रीटमेंट अपना सकती हैं। क्योंकि फेशियल स्क्रब ट्रीटमेंट को करने से स्किन में नई तरह की जान आ जाती है साथ ही, स्किन में नए सेल्स बनते हैं और पिगमेंटेशन जैसी समस्या भी कम हो जाती है।
यह विडियो भी देखें
इस तरह आप घर पर आसानी से फेशियल स्क्रब कर सकती हैं। क्योंकि स्क्रब करने के लिए कई सारे फायदे हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- गर्मियों के दिनों में चाहती हैं त्वचा पर निखार तो घर पर बनाइए ये स्क्रब
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप फेशियल स्क्रब कर सकती हैं। क्योंकि स्क्रबऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे करने से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकल जाता है और आपकी स्किन साफ और निखरी हुई नजर आती है। साथ ही, आप चेहरा फेशियल के मुकाबले ज्यादा जल्दी साफ हो जाता है।
आजकल एक्ने की समस्या एक कॉमन समस्या है लेकिन इस समस्या से ज्यादातर महिलाएं परेशान हैं। इसलिए आप स्क्रब या फिर क्लीनअप करवा सकती हैं। क्योंकि स्क्रब करने से अंदर की त्वचा पर दबाव पड़ता है और कील-मुंहासे जैसी समस्या से निजात मिल सकता है।
अगर आप रिंकल्स की समस्या से निजात पाना चाहती है, तो आपके लिए स्क्रब बहुत फायदेमंद है क्योंकि स्क्रब कई तरह के होते हैं और आप किसी डॉक्टर की सलाह से हॉट टॉवल स्क्रब करवा भी सकती हैं। इसे करने से चेहरे की नसों में खिंचाव आता है और जोर पड़ता है, जिससे रिंकल्स की समस्या कम हो जाती है। स्क्रब को नियमित रूप से करने से बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर भी कम पड़ता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-हॉट टॉवल स्क्रब क्या है? जाने इसके फायदे भी
स्क्रब करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशनबढ़ता है, जो फेस की एनर्जी लेवल भी बढ़ता है। साथ ही, आप चेहरे के अलावा भी ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाने के लिए हॉट टॉवेल स्क्रब कर सकती हैं। क्योंकि ज़्यादातर लोग ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के लिए कई खाद्य पदार्थों का सहारा लेते हैं। लेकिन आप हॉट टॉवल स्क्रब करें क्योंकि सर्कुलेशन को बेहतर करने के साथ-साथ इसके कई फायदे भी हैं।
उम्मीद है आपको घर पर स्क्रब कैसे करना हैयह समझ में आ गया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-(@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।