herzindagi
raveena tandon beauty tips main

रवीना टंडन जैसे सफेद चमकदार दांत पाने के लिए उनका ये घरेलू नुस्‍खा अपनाएं

अगर आप भी मोतियों से सफेद दांत चाहती हैं कि रवीना टंडन का बताया ये घरेलू नुस्‍खा जरूर अपनाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-06-27, 12:19 IST

90 के दशक की सबसे फेमस एक्‍ट्रेसेस में से रवीना टंडन भले ही फिल्‍मों से दूर हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैन्‍स के साथ सोशल मीडिया के माध्‍यम से जुड़ी हुई हैं। 45 साल की उम्र में भी रवीना टंडन इतनी फिट और खूबसूरती दिखाई देती हैं कि आजकल की कई एक्‍ट्रेसेस को पूरी टक्‍क्‍र देती हैं। 'अंखियों से गोली मारे' की एक्‍ट्रेस अपने फैन्‍स को इंस्‍पायर करने के लिए हर बुधवार उनके साथ ब्‍यूटी टिप्‍स शेयर करती हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर फैन्‍स के साथ दांतों को खूबसूरत बनाने वाला घरेलू नुस्‍खा शेयर किया है। अगर आप भी रवीना टंडन जैसी मोतियों वाले सफेद दांत चाहती हैं तो उनके इन टिप्‍स को जरूर आजमाएं।    

रवीना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, "भला उसके दांत मेरे दांतों से सफेद कैसे? सफेदी की चमकार आपके घर के किचन से! नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें और घर बैठे इन आसान और प्राकृतिक चीजों से चमचमाते दांत और सुंदर से मुस्‍कान पाए!'' इस वीडियो में वह यह बताती नजर आई कि किस तरह से तेजपत्ते की मदद से आप चमचमाती मुस्कान पा सकती हैं। आइए इस नुस्‍खे के बारे में उन्‍हीं से विस्‍तार से जानते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सफेद और चमकते हुए दातों के लिए आजमाएं ये 4 आसान घरेलू उपाय

 

 

 

View this post on Instagram

“Bhala uske daanth mere daanthon se safed kaise?”” Safedi ki chamkaan aapke ghar ke kitchen se 😂😂! Go natural and have a sparkling toothy smile with this simple,at home,all natural method! #beautytalkieswithravz♥️♥️♥️

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) onJun 24, 2020 at 7:01am PDT

यह विडियो भी देखें

दांतों के लिए रवीना टंडन का घरेलू नुस्‍खा

इस वीडियो में रवीना बता रही हैं कि हर बुधवार को beautytalkieswithravz में वह आपके साथ ब्‍यूटी टिप्‍स शेयर करती हैं। जिसमें वह कुछ न कुछ घर का उपाय बताती हैं जो हम अपनी ब्‍यूटी, स्किन, हेयर और हाइजीन का खयाल रखते हुए खुद पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। और ऐसी चीजें बताती हैं जो हमें आसानी से अपनी किचन में ही मिल जाते हैं। आगे उन्‍होंने कहा, ''आज हम मोतियों जैस सफेद दांत पाने का आसान घरेलू नुस्‍खा जानेंगे।''

raveena tandon beauty tips inside

दांतों के लिए तेजपत्ता

रवीना का कहना है कि ''माना हम सब पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम अपनी केयर करना छोड़ दें। आपको हफ्ते में दो बार अपने दांतों की देखभाल जरूर करनी चाहिए। घर में मौजूद तेजपत्ते से आप अपने दांतों की देखभाल कर सकती हैं। हर घर की किचन में तेजपत्ता मौजूद होता है क्‍योंकि हम इसका इस्‍तेमाल खाने के स्‍वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं। तेजपत्ता लेकर उसे क्रश कर लें और इसे अपने दांतों पर रगड़ें। हफ्ते में दो बार इस घरेलू नुस्‍खा अपनाने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होगा।''

 

 

तेजपत्ता ही क्‍यों?

bay leaf for teeth

तेजपत्ते का इस्तेमाल ज्‍यादातर लोग खाने में करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इसका इस्‍तेमाल से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि हेल्‍थ भी दुरुस्त रहती है। इतना ही नहीं तेजपत्ते से दांतों के पीलेपन को आसानी से दूर किया जा सकता है, ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसमें ब्‍लीचिंग गुण होते हैं। तेजपत्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो दांतों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इतना ही नहीं तेज पत्ते में कॉपर, पोटैशियम, कैल्शियम, मैगनीज और सेलेनियम जैसे भी कई सारे गुण होते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: नींबू नमक या पानी में ऐसा क्या मिलाकर लगाएं जो दांतों का पीलापन दूर हो जाए

 

खूबसूरत दांत किसी की भी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं। इसलिए चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दांतों का मोतियों सा सफेद होना बेहद जरूरी होता है। आप भी रवीना टंडन के बताया घरेलू नुस्‍खा अपनाकर खूबसूरत चमचमाते दांत पा सकती हैं। ब्‍यूटी से जुड़ी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़ी रहें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।