herzindagi
eyebrow growth natural treatment

Eyebrow Growth Tips: केवल इन 2 चीजों को को दूध में मिलाकर आइब्रो पर लगाएं, हो जाएंगी काली और घनी

पतली या सफेद होती भौंहों से परेशान हैं? जानिए ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्‍वरी का आसान घरेलू नुस्खा, केवल 2 चीजें दूध में मिलाकर लगाने से आइब्रो होंगी काली, घनी और खूबसूरत। आइब्रो ग्रोथ के इस नेचुरल ट्रीटमेंट से पाएं शानदार रिजल्ट्स
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 21:08 IST

अगर आपकी भौंहें पतली हैं और बालों की ग्रोथ बहुत धीमी है या वह सफेद हो रही हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। अब आपको पेंसिल से उन्‍हें शेप देने या फिर भरी-भरी दिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपको आज एक ऐसा घरेलू नुस्‍खा बताएंगे, जिसके नियमित प्रयोग से आपकी आइब्रो में घनापन आ जाएगा और वह सुंदर नजर आने लग जाएंगी। इस घरेलू नुस्‍खे के बारे में हमें शहादरा के कलर्स ब्‍यूटी सलून की ओनर एवं सेलिब्रिटी ब्‍यूटी आर्टिस्‍ट और एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी बता रही हैं। वह कहती हैं, " बालों को प्रोटीन की उचित मात्रा मिले तो वह घने बने रहते हैं, आइब्रो के बालों के लिए भी यह जरूरी है।"

रेनू हमें एक ऐसा नुस्‍खा बता रही हैं जिसमें आपको कच्‍चे दूध की जरूरत पड़ेगी, जिसमें आप केवल 2 चीजों को मिलाकर आइब्रो के लिए एक अच्‍छा और असरदार मिश्रण तैयार कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1 चम्‍मच कच्‍चा दूध
  • 5 बूंद शहद
  • 1 चुटकी कलौंजी पाउडर

विधि

  • सबसे पहले एक साफ कटोरी लें।
  • इसमें 1 चम्मच कच्चा दूध डालें। ध्यान रखें कि दूध फुल-फैट हो ताकि उसमें मौजूद नेचुरल फैट्स आपकी स्किन को मॉइश्चर दे सकें।
  • अब इसमें 5 बूंद शहद मिलाएं। शहद में नैचुरल ह्यूमेक्टेंट्स होते हैं, जो नमी को बनाए रखते हैं और बालों को मुलायम बनाते हैं।
  • इसके बाद इसमें 1 चुटकी कलौंजी पाउडर डालें। कलौंजी में मौजूद थाइमोक्विनोन और अन्य पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और नई ग्रोथ में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- भौहें हो जाएंगी घनी, करें केवल ये 3 काम

 

oil-to-grow-thick-eyebrow-hair-new-pics

लगाने का तरीका

  • रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लें ताकि स्किन पर मौजूद धूल या तेल हट जाए।
  • अब एक साफ कॉटन बड या छोटी ब्रश की मदद से इस मिश्रण को अपनी आइब्रो पर लगाएं।
  • इसे धीरे-धीरे आइब्रो की दिशा में लगाएं ताकि मिश्रण बालों की जड़ों तक पहुंच सके।
  • इस पैक को पूरी रात लगा रहने दें ताकि इसमें मौजूद पोषक तत्व गहराई से असर कर सकें।
  • सुबह उठकर चेहरा सामान्य पानी से धो लें।

घरेलू नुस्‍खे के फायदे

  • कलौंजी पाउडर में पाए जाने वाले तत्व बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और नई ग्रोथ को उत्तेजित करते हैं। यदि आपकी आइब्रो के कुछ हिस्से पतले हैं या वहां बाल नहीं हैं, तो यह नुस्खा उन्हें दोबारा उगाने में मदद कर सकता है।
  • कच्चा दूध और कलौंजी दोनों ही प्राकृतिक रूप से पिगमेंटेशन को बढ़ाने में सहायक हैं। इनका नियमित इस्तेमाल आइब्रो के बालों को गहरा, काला और चमकदार बनाता है।
  • शहद न केवल नमी प्रदान करता है, बल्कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो त्वचा और बालों को हेल्दी रखते हैं। इससे आइब्रो की स्किन ड्राई या फ्लेकी नहीं होती।
  • दूध में मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन्स बालों को मजबूत बनाते हैं। इससे आइब्रो के बाल झड़ते नहीं और उनकी जड़ें मज़बूत रहती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- 5 Eyebrow Growth Tips: आइब्रो को घना बनाएंगे ये आसान टिप्‍स

इस घरेलू नुस्‍खे की मदद से आप कुछ ही हफ्तों में आप महसूस करेंगी कि आपकी भौंहें पहले से कहीं ज्यादा घनी, मुलायम और काली लग रही हैं। इस घरेलू नुस्खे की खास बात यह है कि यह पूरी तरह केमिकल फ्री है और किसी साइड इफेक्ट के बिना लंबे समय तक असर दिखाता है। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।