herzindagi
kajal cleaning tips

Kajal के फैलने से आंखों के आसपास बढ़ गया है कालापन? इन 5 घरेलू नुस्खों से साफ हो जाएगी Skin

काजल के फैलने से आंखों के आसपास बढ़ गए हैं डार्क सर्कल? दूध, एलोवेरा, शहद, नारियल तेल और किचन में मौजूद इन 5 आसान घरेलू नुस्खों से पाएं साफ, चमकदार और हेल्दी स्किन।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 19:27 IST

काजल कितना भी अच्‍छा और महंगा क्‍यों न हो, एक बार आंखों में हाथ लग जाए तो वह फैल ही जाता है। जो महिलाएं, रोज आंखों में काजल लगाती हैं, उनकी तो आंखों के आस-पास डार्क सर्कल ही हो जाते हैं, जो दिखने में बहुत ज्‍यादा भद्दे लगते हैं। ऐसे में इन्‍हें दूर करने के लिए हम बाजार में आ रहे फेस क्‍लीनिंग प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, मगर यह बहुत ज्‍यादा प्रभावशाली नहीं होते हैं। ऐसे में आप घर में मौजूद नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल करके भी इस समस्‍या से निजात पा सकती हैं। इस बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर भारती तनेजा से बात की। वह कहती हैं, " स्किन को साफ करने के लिए दूध से बेहतर क्‍लींजर और कुछ भी नहीं है। इसके अलावा आपको किचन में ही कुछ और चीजें मिल जाएंगी, जो आंखों के नीचे के कालेपन को कम करने में आपकी मदद कर सकती हैं।"

भारती आगे कहती हैं, "काजल का कालापन यानि कि आंखों के नीचे जमी गंदगी, जिसे आसानी से रिमूव नहीं किया जा सकता है क्‍योंकि केमिकल्‍स के साथ-साथ इसमें बहुत सारे ऑयल्‍स भी होते हैं, जो जल्‍दी से रिमूव नहीं हो पाते हैं इसलिए आंखों के नीचे कालापान जमा रहता है। ऐसे में किचन में ही आपको कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स मिल जाएंगे, जो नेचुरल स्किन एक्‍सफोलिएटर होते हैं।"

इनमें से कुछ के बारे में भारती हमें बताती भी हैं-

फैले काजल के कालेपन को हटाने के घरेलू नुस्‍खे

आंखों के आस-पास की त्‍वचा बहुत ही मुलायम और नाजुक होती है। इसे रगड़ा या स्‍क्रब नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप काजल की कालिख को हटाने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए नीचे बताए गए घरेलू नुस्‍खे आपको बहुत फायदा पहुंचाएंगे-

दूध और गुलाब जल का क्‍लींजर

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच दूध
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

एक बाउल में दूध और गुलाब जल को मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण में 2 कॉटन पैड डिप करें और अपने दोनों आंखों में इस पैड को रख लें। 5 मिनट बाद आप उन्‍हें कॉटन पैड से अपनी दोनों आंखों को धीरे से पोछ लें। इससे आपके आंखों के आस-पासी की त्‍वचा अच्‍छी तरह से साफ हो जएगी। इतना ही नहीं आपकी आंखों में चमक भी आ जाएगी। दूध में त्‍वचा को डीप मॉइस्‍चराइज करने की क्षमता होती है, ऐसे में आंखों के आस-पास त्‍वचा में ड्राईनेस है, तो वह भी दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Makeup Tips And Tricks: बार-बार फैल जाता है आंखों का Kajal,बहुत काम आएंगे यह मेकअप टिप्‍स

kajal ke daag dhabbe

शहद और एलोवेरा जेल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 5 बूंद शहद

विधि

एक बाउल में एलोवेरा जेल और शहद लें। इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और आंखों के आस-पास मसाज करते हुए लगाएं। शहद में स्किन ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, वहीं एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है, जो त्‍वचा में ग्‍लो लेकर आता है। इस मिश्रण से आंखों के आस-पास कम से कम 5 मिनट तक मसाजा करें, इससे त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्‍छा हो जाता है।

नारियल का तेल और ऑलिव ऑयल

सामग्री

  • 1/2छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 5 ड्रॉप्‍स ऑलिव ऑयल

विधि

सबसे पहले दोनों तरह के तेल को मिक्‍स करें और फिर आंखों के आस-पास त्‍वचा की इससे मालिश करें। हल्‍के हाथों से कम से कम 3 मिनट मालिश करें और फिर आंखों को गीले कपड़े से पोछ लें। ऐसा करने से काजल की कालिख अच्‍छी तरह से साफ हो जाएगी।

केले का छिलका

सामग्री

  • 1 केले के छिलका का टुकड़ा
  • 1 छोटा चम्‍मच दही

विधि

दही में केले के छिलके को डिप करें और उससे आंखों के आस-पास अच्‍छी तरह से क्‍लीन करें। ऐसा करने काजल के दाग-धब्‍बे मिट जाते हैं और आंखें पूरी तरह से क्‍लीन हो जाती हैं।

खीरे और आलू का रस

साम्रग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच खीरे का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच आलू का रस

विधि

एक बाउल में खीरे और आलू का रस लें। इसमें 2 बूंद दूध मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण में कॉटन पैड डिप करें और फिर उससे अपनी आंखों को पोछ लें। ऐसा करने से आंखों के आस-पास काजल के दाग धब्‍बे क्‍लीन हो जाएंगे। अगर आंखों के आस-पास झाइयां हैं, तो वह भी इस नुस्‍खे से कफी हद तक कम हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Kajal Colours: ब्लैक के अलावा काजल के ये शेड्स जरूर करें ट्राई, आंखे नजर आईं खूबसूरत

kajal smudging

नोट- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले किसी स्किन एक्‍स्‍पर्ट से सलाह लेनी चाहिए इसके बाद आप इन्‍हें प्रयोग कर सकती हैं।

ऊपर बताए गए नुस्‍खे आपके लिए तब फायदेमंद हो सकते हैं, जब आप इनका नियमित प्रयोग करें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेाख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।