herzindagi
How does castor oil works for skin care

स्किन पर कैस्टर ऑयल लगाते समय जरूर बरतें ये सावधानियां

स्किन की केयर करने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, इसे अपनी स्किन पर लगाते समय आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-07-27, 13:54 IST

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है कैस्टर ऑयल। यह एक वेजिटेबल ऑयल है, जिससे कैस्टर बीन प्लांट के सीड्स से बनाया जाता है। यूं तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। लेकिन इसकी कॉस्मेटिक्स प्रॉपर्टीज के कारण इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह दी जाती है। 

कैस्टर ऑयल ना केवल स्किन को मॉइश्चराइज करने में मददगार है, बल्कि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। जिसके कारण यह आपकी स्किन में इंफ्लेमेशन और रेडनेस को दूर करने में कारगर है। इसके अलावा, कैस्टर ऑयल के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण आपकी स्किन को यंगर बनाने में मददगार है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कैस्टर ऑयल आपकी स्किन के लिए बेहद लाभदायक है। लेकिन जब आप इसे इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए-

कोल्ड प्रेस्ड और आर्गेनिक हो कैस्टर ऑयल

जब आप स्किन की केयर के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं तो हमेशा कोल्ड प्रेस्ड और आर्गेनिक कैस्टर ऑयल का ही इस्तेमाल करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि उसकी क्वालिटी अच्छी हो और उसमें किसी तरह के केमिकल्स को शामिल ना किया गया हो।

caster oil and its affects on skin

इसे जरूर पढ़ें- जानें फेस सीरम किन लोगों के लिए होता है जरूरी?

जरूर करें डायलूट

अगर आपने कैस्टर ऑयल को अपनी स्किन पर अप्लाई करने का मन बनाया है तो ऐसे में पहले उसे डायलूट अवश्य करें। दरअसल, कैस्टर ऑयल काफी थिक और चिपचिपा होता है। ऐसे में जब आप अन्य कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल, जैतून का तेल, या मीठे बादाम के तेल के साथ इसे मिक्स करके अप्लाई करती हैं तो इससे स्किन पर यह बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होता है।  

castor oil issues with skin care

जरूर करें पैच टेस्ट

अन्य किसी भी नए स्किन केयर प्रोडक्ट की ही तरह कैस्टर ऑयल लगाते समय आपको पैच टेस्ट अवश्य करना चाहिए। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि यह आपकी स्किन पर किसी भी तरह का रिएक्शन कर रहा है या नहीं। आप इसे अपनी स्किन के छोटे से हिस्से पर लगाएं और एक दिन का इंतजार करें। अगर आपको स्किन पर किसी तरह की रेडनेस, खुजली या जलन आदि का अनुभव होता है तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से बचें।

पहले स्किन को करें क्लीन 

यह विडियो भी देखें

अगर आप चाहती हैं कि कैस्टर ऑयल आपकी स्किन पर बेहतर तरीके से काम करे तो आपको इसे सही तरह से लगाना आना भी चाहिए। हमेशा कैस्टर ऑयल को स्किन पर लगाने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह साफ करें। जब स्किन पर गंदगी या मेकअप नहीं होता है तो ऐसे में तेल स्किन में बेहतर तरीके से प्रवेश कर पाता है। साथ ही साथ, पोर्स भी क्लॉग नहीं होते हैं।

skin care with castor oil

इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर सीरम लगाने का सही तरीका जान लें 

सन एक्सपोजर से बचें 

कैस्टर ऑयल लगाते समय आप इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि यह सूरज की किरणों के प्रति काफी सेंसेटिव हो सकता है। ऐसे में अगर दोपहर में इसे लगाकर बाहर निकलते हैं तो ऐेसे में सनबर्न होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप कैस्टर ऑयल लगाने के बाद आप सीधे धूप के संपर्क में ना आए। अगर आपको बाहर जाना पड़ता है तो ऐसे में स्किन प्रोटेक्शन के लिए सनस्क्रीन अप्लाई करें। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।   

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।