गर्मियों में त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी हम तेज धूप में बाहर निकलते हैं, तो चेहरे पर डार्कनेस और डलनेस नजर आती है। ऐसे में हम अक्सर क्रीम या मेकअप लगाकर अपने चेहरे की प्रॉब्लम को छिपाने का काम करते हैं। लेकिन हर बार ये काम नहीं आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप ज्यादा मेकअप से अपने चेहरे की प्रॉब्लम को छिपाएंगे। उतने ही आपके चेहरे के पोर्स ओपन होंगे और आपको पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम होगी। इससे बेहतर है कि आप फेस पैक को अप्लाई करें। इसे बनाने का तरीका टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। चलिए आपको भी बताते हैं इसे कैसे करें तैयार।
फेस पैक लगाने के फायदे
फेस पैक लगाना आपकी त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है। साथ ही, स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर कसाव भी नजर आ सकता है। साथ ही, पिगमेंटेशन प्रॉब्लम कम हो सकती है।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- आलू- कटा हुआ
- गुलाब की पंखुड़ियां
- गुलाब जल- 2 चम्मच
फेस पैक बनाने का तरीका
View this post on Instagram
- इसे बनाने के लिए आपको आलू को छोटे-छोटे हिस्सों में काटना है।
- इसके बाद इसे मिक्सी जार में, गुलाब जल और पंखुड़ियों के साथ डालना है।
- फिर इसे अच्छे से मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लेना है।
- इसे निकालकर एक कटोरी में रख लें।
फेस पैक लगाने का तरीका
- इसे लगाने के लिए आपको ब्रश या अपने हाथों से फेस पैक को लेना है।
- फिर इसे अपने पिगमेंटेशन वाली जगह पर लगाना है।
- इसे कुछ समय के लिए चेहरे पर लगा रहने देना है।
- इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लेना है।
- इसे लगने से आपकी त्वचा के पोर्स लॉक हो जाएंगे। इससे पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम कम नजर आएगी।
फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को साफ करना न भूलें। साथ ही, इस फेस पैक को तुरंत बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें। इसे स्टोर न करें। लेकिन अगर आपको किसी और तरह की भी स्किन प्रॉब्लम है, तो इसे लगाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।
इसे भी पढ़ें: घर पर तैयार करें आंवले से बना ये खास टोनर, बस मिलानी होगी ये चीज
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों