महिलाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ना जाने कितने उपाय करती हैं। इनमें से कुछ महिलाएं तो ऐसी भी है, जो बाजार से महंगे प्रोडक्ट खरीद कर उनके चेहरे पर इस्तेमाल करती है। हालांकि कुछ महिलाओं को असर देखने को मिलता है, लेकिन कुछ महिलाओं को काफी कोशिश करने के बाद भी चेहरे पर फर्क नहीं दिखाई देता है। ऐसे में वे काफी परेशान हो जाती है। अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं एक खास फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे पर फर्क देख सकती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा के मुताबिक चेहरे की स्किन को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो बढ़ती उम्र के साथ-साथ चेहरे पर कई सारी समस्या देखने को मिल सकती है। अगर आप भी चेहरे की वजह से परेशानी का सामना कर रही हैं, तो आप घर पर मसूर की दाल का इस्तेमाल कर चेहरे पर होने वाली परेशानी को कम कर सकती हैं। इस खास फेस पैक को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे-
1. मसूर दाल
2. दही
3. हल्दी
यह भी पढ़ें: Summer Skin Care Tips: गर्मियों में घर से निकलने से पहले फेस पर लगाएं ये 2 चीजें, नहीं होगी टैनिंग
ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा ने बताया कि आप घर पर रहकर कम समय में यह खास फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने का तरीका भी बहुत आसान है। सबसे पहले आपको मसूर की दाल को मिक्सर या ब्लेंडर की मदद से पीसकर उसका पाउडर बनाना है। अब दो चम्मच पाउडर को एक कंटेनर में निकाल लें, उसके बाद इसमें दही और थोड़ी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें, इसके बाद आप थोड़ी देर के लिए इस फेस पैक को लगा कर रखें। अब इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
ध्यान रहे जब भी आप फेस पैक को चेहरे पर लगाएं, तो सबसे पहले अपने चेहरे को धो लें, उसके बाद इसका इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप फेस पैक को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर रख सकती हैं। यह फेस पैक आपके चेहरे या बॉडी से टैनिंग को कम करने में भी काफी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए घर पर तैयार करें ये खास टैन रिमूवल फेस पैक, एक्सपर्ट से जानें तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।