herzindagi
oiling tips and ideas strong hair

Hair Care Tips : बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए इन हेयर ऑयलिंग टिप्स को करें फॉलो

बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए आप इन हेयर ऑयलिंग टिप्स को हेयर केयर रूटीन में शामिलक कर सकती है। इन टिप्स को फॉलो करने से जहां बाल मजबूत होंगे तो वहीं इनके टूटने और झड़ने की समस्या भी कम होगी। 
Editorial
Updated:- 2024-08-27, 18:09 IST

अक्सर महिलाएं इस बात की शिकायत करती हैं कि उनके बाल कमजोर हो गए हैं और इस वजह से उनके बालों के झड़ने और टूटने की समस्या पैदा हो गई हैं। बालों को जड़ से मजबूत बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती हैं साथ ही कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इसके बाद ये समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। वहीं इस समस्या कैसे कम हो इसके लिए हम आपको कुछ हेयर ऑयलिंग टिप्स बता रहे हैं। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो जहां बाल मजबूत होंगे तो वहीं इनके टूटने की समस्या भी कम होगी।  वहीं इन हेयर ऑयलिंग टिप्स को आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं। 

गीले बालों पर न लगाएं तेल 

hair oil for thin hair

कई महिलाएं गीले बालों पर तेल अप्लाई करती हैं लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। बालों पर तेल इन्हें धोने से पहले अप्लाई करें और ये काम 30 मिनट पहले करें। ऐसा करने से बालों को पूरा पोषण मिलेगा और ये जड़ से मजबूत होंगे। 

बालों को धोने से पहले तेल अप्लाई करें और जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तब आप बालों पर तेल अप्लाई कर सकती हैं। वहीं ऐसा आप शाम को कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Hair Oil: एक्सपर्ट से जानें आपके बालों के लिए कौन सा तेल है बेस्ट

अन्य प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल 

बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के  प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। वहीं कई महिलाएं सीरम का इस्तेमाल करती हैं और इसके बाद बालों पर तेल अप्लाई करती हैं। ऐसा करने से बालों को नुकसान हो सकता है। वहीं ऐसा न हो इसके लिए बालों को ओइलिंग करने से पहले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।

सही तेल का करें चुनाव 

how to choose hair oil for hair type

बालों को तेल अप्लाई करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि बालों पर जो तेल अप्लाई कर रही हैं वो तेल आपको सूट करता हो। ऐसा इसलिए क्योंकि तरह- तरह के तेल और गलत तेल का इस्तेमाल से भी बाल कमजोर हो सकते हैं। वहीं बालों पर नेचुरल तेल अप्लाई करें। इसी के साथ आपके बालों के लिए किस तरह का तेल बेस्ट रहेगा इसके लिए आप एक्सपर्ट या किसी डॉक्टर की सलाह ले सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें: लंबे और घने बालों पर लगाएं ये ऑयल्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।