स्किन पर ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।  

oats face scrub

स्किन की केयर करने के लिए यूं तो हम कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने और स्किन की डीप क्लीनिंग के लिए फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। फेस को एक्सफोलिएट करने के लिए ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे स्किन पर अप्लाई करने के कई फायदे हैं।

ओट्स एक जेंटल एक्सफोलिएंट है और इसके इस्तेमाल से स्किन अधिक स्मूथ व चमकदार हो जाती है। इतना ही नहीं, यह स्किन को मॉइश्चराइज़ करने, हाइड्रेशन बनाए रखने और रूखेपन को रोकने में मदद करता है। ओट्स का स्किन पर सूदिंग इफेक्ट पड़ता है, जिससे एक्जिमा, सोरायसिस और डर्मेटाइटिस जैसी स्किन कंडीशन में फायदा मिलता है। ओट्स ना केवल स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करता है, बल्कि इसे किसी भी स्किन टाइप पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। फिर भले ही आपकी स्किन सेंसेटिव क्यों ना हो। हालांकि जब आप ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

सही ओट्स का करें चयन

oats quality

जब आप ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप सही ओट्स का चयन करें। कोशिश करें कि आप सादे, बिना फ्लेवर वाले ओट्स का इस्तेमाल करें। अगर संभव हो तो आप ऑर्गेनिक ओट्स का इस्तेमाल करें। आप फेस स्क्रब के लिए क्विक ओट्स या रोल्ड ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन स्टील-कट ओट्स से बचें क्योंकि ये आपकी स्किन पर बहुत हार्श हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Blackheads Treatment: चिपचिपी नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स होंगे गायब, पहली ही बार में दिखेगा असर

बारीक पीसें ओट्स

face scrub with oats

जब आप ओट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप उसे महीन पीस लें। इसके लिए आप ब्लेंडर या फ़ूड प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर ओट्स को अच्छी तरह से पीसकर इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। इससे आपकी स्किन पर स्क्रैच भी आ सकते हैं।

जरूर करें पैच टेस्ट

अगर आप पहली बार ओट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको एक बार पैच टेस्ट अवश्य करना चाहिए। इससे आपको यह समझ में आ जाता है कि आपको इस सामग्री से किसी तरह की समस्या या फिर कोई एलर्जी तो नहीं है। ओट्स स्क्रब को पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले एक छोटे से एरिया पर लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि स्क्रब लगाने से पहले आप अपनी स्किन को साफ कर लें, ताकि चेहरे पर किसी भी तरह की गंदगी या मेकअप ना रह जाए।

इसे भी पढ़ें:Young Skin: असल उम्र से 10 साल तक जवां दिखने के लिए आजमाएं ये एक चीज, एजिंग साइंस की हो सकती है छुट्टी

जरूरत से ज्यादा ना करें इस्तेमाल

oats scrub tips

यह सच है कि ओट्स स्क्रब स्किन के लिए काफी अच्छा रहता है, लेकिन फिर भी आपको इसे ओवरयूज करने से बचना चाहिए। आप ओट्स स्क्रब का इस्तेमाल सप्ताह में केवल एक से दो बार तक ही सीमित रखें। अगर आप ओट्स स्क्रब को ओवरयूज करते हैं तो इससे स्किन में जलन और रूखापन हो सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP