कई बार चेहरे की भरपूर देखभाल के बाद भी वह डल नजर आता है और इसकी बड़ी वजह होती है कि चेहरे पर डेड स्किन की परत चढ़ जाती है। डेड स्किन को रिमूव करने के लिए आपको बाजार में ढेरों प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर आप यादि किसी नेचुरल नुस्खे की तलाश में हैं, तो आपको एक बार ओट्स का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए।
सामग्री
विधि
सबसे पहले ओट्स को पीस कर पाउडर बना लें। इसमें आप एलोवेरा जेल मिक्स करें। इस मिश्रण को आप चेहरे, गर्दन और हाथ-पैर में लगा सकती हैं। इसके बाद आप हल्के हाथों से कम से कम 5 मिनट के लिए त्वचा को साफ करें। फिर चेहरे को वॉश कर सकती हैं और इस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार भी करती हैं, तो डेड स्किन रिमूव हो जाती है।
सामग्री
विधि
शहद में ओट्स पाउडर मिक्स करें और फिर इस मिश्रण से चेहरे को साफ करें। 2 से 5 मिनट के लिए चेहरे पर स्क्रब करें और फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें। इस मिश्रण को अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगाती हैं, तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
सामग्री
विधि
ओट्स को पीस कर पाउडर बना लें और फिर इसमें दूध और विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डालें और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं हल्के हाथों से चेहरे को स्क्रब करें। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो यह स्क्रब आपके लिए बेस्ट है।
यह विडियो भी देखें
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।