यंग और ग्लोइंग दिखने के लिए इन नाइट स्किन केयर रूटीन को करें फॉलो

ग्लोइंग और यंग दिखने के लिए जरूरी है कि आप सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें।

How to clear skin

हेल्दी स्किन के लिए हर कोई अपने रूटीन को फॉलो करता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मौसम के बदलते ही वो पूरी तरह से चेंज हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी स्किन में भी चेंजेस देखने को मिल जाते हैं। इसकी वजह से कई बार वो ड्राई होती है तो कई बार ज्यादा ऑयली नजर आती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। खासकर नाइट स्किन केयर को क्योंकि इससे पूरी रात स्किन हाइड्रेट रहती है और हेल्दी नजर आती है। चलिए जानते हैं कैसे फॉलो करें नाइट स्किन केयर रूटीन।

मेकअप को करें रिमूव

Remove makeup

स्किन केयर के लिए जरूरी है कि आप मेकअप को अच्छे से रिमूव करें। इससे जो भी एक्सट्रा प्रोडक्ट स्किन पर होगा वो साफ हो जाएगा। साथ ही स्किन क्लीन नजर आएगी। इसके बाद ही आपको अपने चेहरे पर कुछ अप्लाई करना है।

टोनर का करें इस्तेमाल

जब आप अच्छे से मेकअप रिमूव कर लें तो इसके बाद टोनर से अपने चेहरे को साफ करें। इससे आपके चेहरे पर थोड़ा सा भी लगा हुआ मेकअप रिमूव हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी स्किन पर सीरम का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से अच्छे से चेहरे की मसाज करें ताकि स्किन का ग्लो बना रहे।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बिगिनर्स के लिए कैसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन

आई क्रीम लगाएं

Eye cream

कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल या फिर बदलते लाइफस्टाइल के कारण आंखों के नीचे काले घेरे (स्किन केयर हैक्स) नजर आने लगते हैं। इसे सही करने के लिए जरूरी है कि आप आई क्रीम का इस्तेमाल करें। इसे रोजाना आंखों के नीचे लगाएं और अच्छे से मसाज करें। इसके बाद रातभर इसे लगा रहने दें। इससे आपकी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाएगा।

लिप केयर करें

स्किन के साथ-साथ लिप्स का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। इसलिए आपको अपने लिप्स पर लिप बाम को अप्लाई करना है, ताकि वो सॉफ रहें। इसकी खास बात ये है कि इससे आपके लिप्स ड्राई नजर नहीं आएंगे साथ बी जब आप लिपस्टिक का इस्तेमाल करेंगी तो लिप्स ड्राई नजर नहीं आएंगे।

इसे भी पढ़ें: दमकती त्वचा पाने के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम

इन बातों का रखें ध्यान

  • आपको हफ्ते में एक बार रात में फेस पैक और फेस क्लीनअप जरूर (नाइट स्किन केयर रूटीन) करना चाहिए।
  • जब भी आप चेहरे पर कुछ लगाएं तो इससे पहले अच्छे से उसे साफ कर लें।
  • अगर किसी तरह की स्किन से जुड़ी परेशानी है तो उसे दूर करने के लिए एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट सलाह लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Imge Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP