हाथ गीले होने से निकल रही है स्किन? सरसों के तेल में इस 1 चीज को मिलाने से सॉफ्ट होगी त्वचा

बरसात में कुछ लोगों के हाथ ड्राई हो जाते हैं। पानी से भीगने पर हाथों की त्वचा निकलने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो सरसों के तेल को हमारे बताए तरीकों से लगाकर देखें। 

 
How do you use mustard oil for dry skin and peeling hand

त्वचा सिर्फ सर्दियों में ही ड्राई नहीं होती। कुछ लोगों की त्वचा गर्मियों में या फिर मानसून में बहुत ज्यादा परेशान करती है। बार-बार हाथ धोने और गीले होने के कारण त्वचा धीरे-धीरे निकलने लगती है। आपने नोटिस किया होगा कि कुछ लोगों के हाथ मिलाने पर उनकी त्वचा कठोर और ड्राई लगती है। वहीं, हाथ की त्वचा भी छिलने लगती है। ऐसा मौसम के बदलने से, किसी स्किन कंडीशन के चलते या बार-बार हाथ गीला होने से हो सकता है।

इस कंडीशन में जरूरी है कि आप अपने हाथों को भीगने से बजाएं और उनकी अच्छी तरह से देखभाल करें। यदि आपके हाथ भी ड्राई रहते हैं और त्वचा छिल रही है, तो आप हमारे बताए घरेलू नुस्खे को आजमा सकते हैं। इस नुस्खे में आपको घर में रखा हुआ सरसों का तेल ट्राई करना है, जिसमें भरपूर पोषक तत्व होते हैं।

इसमें मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड, विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं। ये सभी तत्व त्वचों को मॉइश्चराइज करने के लिए जाने जाते हैं। सरसों के तेल में बस एक चीज डालकर ही इस्तेमाल करनी है और कुछ ही दिनों में आपको अच्छा रिजल्ट भी मिलेगा। यह इंग्रीडिएंट है ग्लिसरीन, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है।

सरसों का तेल त्वचा को कैसे लाभ पहुंचाता है?

mustard oil for dry hands

  • सरसों का तेल त्वचा में गहराई से प्रवेश करता है, इसे अंदर से पोषण देता है और नमी की कमी को रोकता है।
  • सरसों के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मुक्त कणों को बेअसर करने, ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने और त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
  • यह जलन वाली त्वचा को आराम पहुंचाता है और सूजन को कम करता है, जिससे यह एक्जिमा और डर्मेटाइटिस जैसी स्थितियों के लिए फायदेमंद होता है।
  • इसमें मौजूद फैटी एसिड त्वचा के लिपिड बैरियर को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे नमी बनाए रखने में मदद मिलती है।

ग्लिसरीन त्वचा को कैसे लाभ पहुंचाता है?

  • ग्लिसरीन एक शक्तिशाली ह्यूमेक्टेंट है, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।
  • ग्लिसरीन नॉन-कॉमेडोजेनिक है, जिसकी वजह से पोर्स क्लॉग नहीं होते हैं। यह हल्का होता है और बिना किसी चिकनाहट के त्वचा में अच्छे से अब्सॉर्ब होता है।
  • ग्लिसरीन का नियमित उपयोग आपको स्मूथ और सॉफ्ट स्किन प्रदान कर सकता है। यह त्वचा की बाहरी परतों को हाइड्रेट करके और एक्सफोलिएशन को बढ़ावा देकर मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है, जिससे अंदर की त्वचा अधिक चमकदार दिखती है।

सरसों के तेल और ग्लिसरीन का घरेलू नुस्खा

how to apply mustard oil and glycerin

हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए आपको सरसों का तेल और ग्लिसरीन एक साथ मिलाना है। इसे शरीर के अन्य हिस्से पर भी लगाया जा सकता है।

कैसे बनाएं तेल और ग्लिसरीन से मास्क

मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • 2-3 ड्रॉप विटामिन-ई ऑयल (ऑप्शनल)

ऐसे बनाएं मास्क-

  • एक कटोरी में सरसों के तेल में ग्लिसरीन मिलाएं।
  • इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए आप चाहें तो इसमें विटामिन-ई ऑयल भी डाल सकते हैं।
  • अब सोने से पहले अपने स्किन केयर रूटीन को पूरा करने के बाद,इस मिश्रण को हाथों पर लगाएं।
  • 2 से 3 मिनट अच्छी तरह से मसाज करें, ताकि यह त्वचा में अच्छी तरह से अब्सॉर्ब हो जाए। ध्यान रखें कि इसके बाद, हाथों को गीला नहीं करना है।
  • इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से हाथ धो लें। हाथ धोने के बाद, आप इसी मिश्रण या सरसों के तेल से हाथों को मॉइश्चराइज कर सकते हैं।

ध्यान रखें ये बातें-

tips to keep hand smooth

  • त्वचा की बनावट और स्किन में सॉफ्टनेस के लिए इस नुस्खे का नियमित रूप से प्रतिदिन उपयोग करें।
  • सरसों का तेल लगाने के बाद, पानी का काम बिल्कुल न करें।
  • सरसों का तेल या कोई भी मिश्रण अपनी त्वचा के बड़े क्षेत्रों पर लगाने से पहले, किसी भी एलर्जी या संवेदनशीलता की जांच के लिए पैच टेस्ट करना न भूलें।
  • अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए हाई क्वालिटी वाले, कोल्ड-प्रेस्ड सरसों के तेल का उपयोग करें, क्योंकि इसमें अधिक पोषक तत्व होते हैं और यह कम प्रोसेस्ड होता है। साथ ही, ग्लिसरीन की क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दें।

इस घरेलू उपचार को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से आपकी त्वचा मॉइश्चराइज्ड रहेगी। इस तरह से हाथ हमेशा सॉफ्ट रहेंगे।

हमें उम्मीद है कि हमारी यह स्किन केयर ट्रिक आपके काम आएगी। अगर आपको लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP