ड्राइनेस की वजह से हाथों की निकलने लगी है स्किन, तो इसके लिए फॉलो करें एक्सपर्ट टिप्स

हाथों में जब ड्राइनेस होती है तो पपड़ियां निकलने लगती है। इसे सही करने के लिए एक्सपर्ट टिप्स को जरूर जाने।

Get rid of peeling skin on hand care

हाथों में जब ड्राइनेस होने लगती है तो उससे स्किन फटने लगती है। इसकी वजह से कई बार हम किसी से बाहर हाथ भी नहीं मिला पाते हैं। इतना अजीब लगता है कि इसके लिए हम कई सारे घरेलू नुस्खों को भी ट्राई करते हैं। लेकिन उसके बाद भी स्किन सही नजर नहीं आती है। ऐसे में जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह लें और इसे सही करने के लिए सही इलाज करवाएं। वरना आप चाहे तो इनकी सलाह मानकर इससे सही कर सकती हैं। इसके लिए कुछ टिप्स शेयर की डॉक्टर मानसी ने आपको बता दें कि ये एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जो अक्सर ब्यूटी से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं आप भी देखिए इनकी वीडियो को और जानिए स्किन का कैसे रखें ध्यान।

ज्यादा हाथों को न करें वॉश

Hand wash tips

कई बार मौसम बदलने की वजह से स्किन नरम हो जाती है। ऐसे में अगर हम ज्यादा बार साबुन से हाथ वॉश करते हैं तो वो फटने लगती है। कई बार तो ऐसा होता है पपड़ियां भी हटने लगती हैं। ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा गर्म पानी से या फिर ठंडे पानी से हाथों को वॉश न करें। इसके लिए आप लुक वार्म वाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं, साथ ही हाथों को पोंछने के बाद अच्छे से मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें ताकि उनमें नमी बनी रहे।

फ्रेगरेंस प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें

Fragrance product

अगर आपकी स्किन फट रही है तो कोशिश करें की हाथों में फ्रेगरेंस युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। इसको करने (ड्राई स्किन केयर) से स्किन पर रेडनेस या फिर दाने हो सकते हैं। इसलिए इनसे जितना हो सके दूर रहें, साथ ही एलोवेरा जेल या फिर कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: हाथ हो जाते हैं बहुत ज्यादा ड्राई तो ये 6 तरीके करेंगे आपकी मदद

हाथों में पहनें ग्लव्स

अगर आप ठंड में बाहर जा रहे हैं या फिर किसी तरह के केमिकल का काम करते हैं तो अच्छा है कि आप हाथों में ग्लव्स पहनकर (ग्लिसरीन क्रीम को करें अप्लाई) रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन और ज्यादा डैमेज नहीं होगी। साथ ही इसे पहनने से पहले अपने हाथों में वेसलीन या फिर कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें, ताकि वो सॉफ्ट और नरम रहे।

डॉक्टर मानसी की इन बातों का जरूर ध्यान रखें इससे आपके हाथों की स्किन सॉफ्ट रहेगी, साथ ही किसी तरह का कोई इंफेक्शन नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: हाथों की ड्राईनेस दूर कर देगी ये होममेड क्रीम, जानिए इसे बनाने का घरेलू तरीका

नोट: किसी भी चीज को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP