Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Moha Moisturizing Lotion का रिव्यू: HZ Tried And Tested

    डॉ. चरक का Moha Moisturizing Lotion त्वचा को बनाता है सॉफ्ट। इसे इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानने के लिए पढ़ें मेरा रिव्यू।
    author-profile
    Updated at - 2020-01-15,18:44 IST
    Next
    Article
    moha moisturising cream gives soft skin main

    सर्दियों में स्किन ड्राई होने या स्किन पर फ्लेक्स जमने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। मेरी कॉम्बिनेशन स्किन है और इस मौसम में मुझे भी स्किन में ड्राईनेस काफी ज्यादा फील होती है। ऐसे में कोल्ड क्रीम्स का इस्तेमाल करने से त्वचा बहुत ऑयली फील होती है। वहीं साधारण मॉश्चराइजर से त्वचा की नमी कुछ ही देर में चली जाती है। ऐसे में सर्द मौसम में मैं अपने लिए ऐसी क्रीम की तलाश में थी, जिससे मेरी त्वचा सॉफ्ट भी रहे और हैवी भी फील ना हो। दोस्त के कहने पर मैंने Dr. Charak का Moha Moisturizing Lotion लिया। इस लोशन का इस्तेमाल करने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में चर्चा करने से पहले आइए जान लेते हैं इस प्रॉडक्ट के बारे में कंपनी का दावा-

    moha moisturising cream review

    दावा

    • Extra Dry Skin के लिए नमी देता है
    • ड्राई स्किन को मॉश्चराइज करता है और डैमेज हुई त्वचा को पोषण देता है
    • त्वचा को तरोताजा बनाए रखता है
    • त्वचा को ड्राई होने से बचाता है

    इसे जरूर पढ़ें: Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel का रिव्यू: HZ Tried & Tested

    पैकेजिंग 

    moha moisturising cream swatch and review

    यह लोशन प्लास्टिक की मजबूत पैकेजिंग में आता है और ऑफिस बैग में इसे कैरी करना बेहद आसान है। 

    टेक्शचर

    यह लोशन गाढ़ा सा होता है, लेकिन त्वचा पर यह बहुत लाइट फील होता है। इसकी थोड़ी सी क्वांटिटी दिनभर त्वचा को मुलायम बनाए रखती है

    इसे जरूर पढ़ें: इसे जरूर पढ़ें: Maybelline New York Lasting Drama Gel Eyeliner Black का रिव्यू और स्वॉचेज 

    कीमत

    100 ml के लिए इसकी कीमत ₹185.00 जो अन्य ब्रांड्स की तुलना में काफी वाजिब है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दाम पर Moha Moisturizing Lotion (200 ml) पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। अमेजन पर चल रहे आकर्षक ऑफर के तहत आपको Moha लोशन के दो पैक सिर्फ ₹282.00 में मिल जाएंगे। इसके लिए आपको ₹66.00 Delivery charges के तौर पर देने पड़ेंगे।

    Recommended Video

    फायदे 

    • त्वचा को मॉश्चराइज करता है
    • स्किन के ड्राई पैचेज की समस्या को दूर करता है
    • हर मौसम में त्वचा के लिए उपयुक्त है
    • त्वचा में पूरी तरह से समा जाता है
    • हैवी फील नहीं देता
    • मेकअप से पहले ड्राई पैचेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है
    • कुदरती तत्वों से युक्त

    नुकसान

    कोई नहीं

    मेरा एक्सपीरियंस

    इस लोशन को मैं पिछले एक महीने से इस्तेमाल कर रही हूं और मुझे यह काफी सूदिंग लग रही है। सर्दियों में मेरे चेहरे पर सफेद पैचेस नजर आने लगते हैं, लेकिन इस लोशन का इस्तेमाल करने के बाद मुझे ड्राईनेस फील नहीं हुई। यह लोशन त्वचा पर बहुत हल्का फील होता है और यह स्किन में बहुत जल्दी एब्सॉर्ब हो जाता है। यह लोशन मेरे साथ मेरी फैमिली के सभी लोग इस्तेमाल कर हैं। इसके इस्तेमाल के बाद स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है। मेकअप के दौरान भी इस लोशन का इस्तेमाल करने से चेहरे का लुक स्मूद बना रहता है। आकर्षक दामों में Moha Lotion यहां से पाएं

    निष्कर्ष

    यह लोशन बादाम तेल, ऑलिव ऑयल, Aloe barbadensis और सूरजमुखी के तेल से युक्त है। ये सभी तत्व नेचुरल तरीके से त्वचा का निखार बढ़ाते हैं और स्किन को पोषण देते हैं। यह दाम में आकर्षक है और सुबह इसका इस्तेमाल करने के बाद दिनभर त्वचा मुलायम बनी रहती है। इन सभी खूबियों को देखते हुए इस लोशन का रेगुलर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

    रेटिंग

    5/5

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi