herzindagi
image

Alia Bhatt का 'सॉफ्ट ग्लैम' मेकअप रूटीन है कॉलेज और ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट, जरूर करें ट्राई

हर कोई चाहता है क‍ि जब वो ऑफ‍िस या कॉलेज जाए तो उसका लुक सबसे अलग और एलीगेंट द‍िखे। मेकअप भी ज्‍यादा हैवी न लगे। अगर आप भी लाइट मेकअप चाहती हैं, तो आल‍िया भट्ट का ये सॉफ्ट ग्‍लैम मेकअप रूटीन फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 14:02 IST

अगर आप कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़की हैं और हर दिन एक ऐसा लुक चाहती हैं जो नेचुरल भी लगे और आपको कॉन्फिडेंस भी दे, तो आलिया भट्ट का 'सॉफ्ट ग्लैम' मेकअप रूटीन आपके लिए बिल्कुल सही है। ये रूटीन कम समय में हो जाता है और इसमें हैवी फाउंडेशन की जगह त्वचा को ग्लोइंग बनाने पर फोकस किया जाता है। आलिया जैसा ये लुक आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है।

दरअसल, आलिया भट्ट का स्टाइल न बहुत हैवी होता है और न ही बहुत मेकअप से भरा, बल्कि एकदम सॉफ्ट, फ्रेश और नेचुरल ग्लो से भरा होता है। हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर अपना 10 मिनट का मेकअप रूटीन शेयर किया है। ये मेकअप लुक खासकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों और ऑफिस गोइंग वुमन के लिए एकदम परफेक्ट है। आइए जानते हैं आलिया भट्ट का ये आसान ‘सॉफ्ट ग्लैम’ मेकअप रूटीन क्‍या है-

alia bhatt soft glam makeup look (1)

मेकअप से पहले तैयार करें स्‍क‍िन

आलिया हमेशा कहती हैं कि अच्छा मेकअप तभी दिखता है जब स्किन हाइड्रेटेड हो। इसलिए वो सबसे पहले चेहरे पर फेस मिस्ट स्प्रे करती हैं और उसे हल्के हाथों से स्‍क‍िन में सेट होने देती हैं। इसके बाद वो हाइड्रेटिंग सीरम लगाती हैं ताकि चेहरा अंदर से मॉइश्चराइज हो सके और मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।

इसे भी पढ़ें: Alia Bhatt Cannes Look 2025: क्रिस्टल वर्क साड़ी पहनें नजर आईं आलिया भट्ट, तस्वीरों पर डालें नजर 

ब्लश से लाएं चेहरे पर गुलाबी ग्लो

आलिया के चेहरे की सबसे प्यारी बात ये है क‍ि उनका सन-किस्ड ब्लश लुक सबसे कमाल का लगता है। एक्‍ट्रेस पीच या हल्के गुलाबी शेड का ब्लश लगाती हैं और उंगलियों से उसे अच्छे से ब्लेंड करती हैं। इससे चेहरा तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग दिखने लगता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

नेचुरल टिंट वाला फ्रेश लुक

आलिया अपने होंठों पर हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाती हैं और उसके ऊपर हल्का नेचुरल टिंट वाला लिपस्टिक लगाती हैं। वो ब्रश नहीं, बल्कि उंगली से ब्लेंड करती हैं ताकि होंठों पर सॉफ्ट और नेचुरल फिनिश आए।

आंखों का मेकअप होता है सिंपल

आलिया ज्यादा हैवी आई मेकअप नहीं करती हैं। वो हल्के पीच या न्यूड टोन वाले आईशैडो का इस्तेमाल करती हैं और इसे आंखों के ऊपरी हिस्से पर हल्के हाथों से ब्लेंड करती हैं। नीचे की लैश लाइन पर भी थोड़ा-सा शैडो लगाती हैं। इसके बाद वो काजल को आंखों के बाहरी किनारे पर हल्का-सा लगाकर उंगली से स्मज करती हैं। इससे आंखें बहुत सुंदर लगती हैं।

alia bhatt soft glam makeup look (2)

मस्कारा और आईलैश कर्लर

आलिया अपनी पलकों को कर्ल करती हैं ताकि वो लंबी और भरी हुई दिखें। इसके बाद वो मस्कारा लगाती हैं, जिससे आंखों को डेफिनिशन और शार्प लुक मिलता है। कई बार वो हल्के से अपनी आइब्रो पर भी मस्कारा ब्रश कर लेती हैं ताकि वो नेचुरल लगे।

लास्‍ट में फिनिशिंग टच

फेस पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए आलिया हाइड्रेटिंग ग्लो लोशन या हल्का सा सीसी क्रीम लगाती हैं। इससे स्किन एकदम फ्रेश दिखती है। मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए वो कॉम्पैक्ट पाउडर से हल्के हाथों में ब्लेंड करती हैं।

इसे भी पढ़ें: कैसा दिखता है रणबीर-आलिया का नया बंगला? 6 मंजिला घर का वीडियो वायरल

(ये सभी इनपुट Alia Bhatt के इंस्‍टाग्राम पर https://www.instagram.com/reel/DQbAbycEwWc/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA== से ली गई हैं।)

अगर आप भी आल‍िया भट्ट जैया लुक पाना चाहती हैं, तो उनका ये सॉफ्ट ग्‍लैम मेकअप रूटीन फॉलो कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram/aliaabhatt

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।