जानिए बेबी ऑयल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से मिलते हैं क्या फायदे

अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन हमेशा यूं ही दमकती रहे और आप कई स्किन प्रॉब्लम्स से बेहद आसानी से छुटकारा पा लें तो ऐसे में आपको बेबी ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। 

baby oil in your skin care routine beauty

हर लड़की चाहती है कि उसे एक फ्लॉलेस, सॉफ्ट व प्रॉब्लम फ्री स्किन मिले, बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह। छोटे बच्चों की स्किन नेचुरली इतनी सॉफ्ट होती है कि बार-बार उन्हें टच करने का मन करता है, लेकिन बड़े होते-होते वह सॉफ्टनेस कहीं गायब हो जाती है। हो सकता है कि आपको दोबारा ऐसी सॉफ्ट व स्मूद स्किन पाना कठिन लग रहा हो, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आप अपने स्किन केयर रूटीन में बेबी ऑयल को शामिल करके अपनी इस इच्छा की पूर्ति कर सकती हैं। दरअसल, बेबी ऑयल में विटामिन,मिनरल ऑयल और बाकी सभी नेचुरल इंग्रीडिएंट की अच्छाई होती है जो बेबी स्किन के लिए काम करते हैं। बेबी ऑयल में स्किन डैमेज को रिपेयर करने और आपकी त्वचा को पोषण देने की शक्ति होती है। ऐसे में आपके लिए भी बेबी ऑयल का इस्तेमाल अपनी स्किन के लिए करना अच्छा आईडिया है। हालांकि अभी भी आप बेबी ऑयल के स्किन बेनिफिट्स से अनजान हैं तो चलिए आज इस लेख में आपको बेबी ऑयल से स्किन को होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें:Skin Care Tips: त्वचा के हर रोग को दूर कर देगा यह तेल

नेचुरल मॉइश्चराइजर

baby oil in your skin care routine inside

बेबी ऑयल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। फिर भले ही आपकी त्वचा रूखी हो या सेंसेटिव, यह हर तरह की स्किन को मॉइश्चराइज करके उसे निखारने में मदद करता है। इसमें मौजूद नेचुरल इंग्रीडिएंट्स, विटामिन्स और मिनरल ऑयल सेंसेटिव स्किन को सूदिंग इफेक्ट देते हैं, वहीं रूखी स्किन में यह ऑयल गहराई से जाकर उसे पोषित करता है और ड्राईनेस को खत्म करने में मदद करता है।

बेहतरीन मेकअप रिमूवर

tips to baby oil in your skin care routine inside

बेबी ऑयल स्किन को नरिश करके ओवर ऑल स्किन हेल्थ को बेहतर बनाता है, जिसके कारण इसे एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। बेबी ऑयल मेकअप को पूरी तरह से हटाने के अलावा आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ भी करता है और इसे मुलायम और कोमल बनाता है।

क्रैक्ड हील्स से बचाए

baby oil in your skin care routine tips inside

विटामिन ई और मिनरल ऑयल्स के कारण बेबी ऑयल में स्किन रिपेयरिंग व हीलिंग गुण होते हैं, जो क्रैक्ड हील्स को ठीक करने में मददगार है। इसके नियमित उपयोग से आपको फटी एड़ी को साफ, मॉइस्चराइज और रिपेयर करने में मदद मिलेगी। बस आप थोड़ा बेबी ऑयल गरम करके उसकी मदद से अपनी एड़ियों पर मसाज करें और फिर जुराब पहनकर सो जाएं। रातभर बेबी ऑयल अपना काम करेगा। इसके लगातार इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपकी फटी एड़ियों की समस्या एकदम खत्म हो जाएगी और आपकी एड़ियां फिर से मुलायम हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:ऑयली स्किन को ग्लोइंग बनाने वाले तेल के फायदे जानिए

क्यूटिकल्स की करे देखभाल

use baby oil in your skin care routine inside

बेबी ऑयल आपके नेल्स के लिए भी उतना ही लाभदायक है। यह हाथों व क्यूटिकल्स की देखभाल का एक आसान लेकिन प्रभावशाली तरीका है। बस आप बेबी ऑयल की मदद से अपने हाथों को थोड़ा पैम्पर करें। यह ना सिर्फ आपके हाथों को मॉइश्चराइज करेगा, बल्कि आपके नेल्स को एक नेचुरल शाइन देगा और क्यूटिकल्स को हेल्दी बनाएगा।

इस लेख को पढ़ने के बाद यकीनन आप भी बेबी ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करती रहें Herzindagi

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP