herzindagi
image

Dulhan Hair Care Routine: शादी से पहले बालों में लाएं नेचुरल शाइन, फॉलो करें ये आसान हेयर केयर टिप्स

शादी में आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप शादी से पहले एक्सपर्ट के बताए गए हेयर केयर रूटीन को फॉलो करें। इससे आपको पार्लर जाकर और महंगे प्रोडक्ट खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आइए आर्टिकल में जानते हैं हेयर केयर रूटीन।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 18:34 IST

शादी हर लड़की के लिए खास होती है। इस खास दिन के लिए तैयारियां भी काफी समय पहले से होनी शुरू हो जाती है। कई सारी लड़कियां पार्लर जाकर स्पेशल पैकेट लेती हैं, ताकि वह अपनी केयर अच्छे से कर सके, लेकिन अक्सर उसमें काफी पैसा खर्च हो जाता है। साथ ही हम सबसे ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। बालों के लिए यह सबसे ज्यादा परेशानी की बात होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम से जानें कि आप कैसे अपने बालों को शादी से पहले सिल्की और शाइनी बना सकती हैं। साथ ही इनसे जानें आसान हेयर केयर टिप्स।

बालों को करें डीप कंडिशनिंग

बाल हमेशा तभी खराब नजर आते हैं, जब स्कैल्प से पोषण बिल्कुल खत्म हो जाता है। इसकी वजह से हम अक्सर बाजार के प्रोडक्ट को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बालों को डीप कंडिशनिंग करने के लिए घरेलू नुस्खों की जरूरत होती है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल और अंडे का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। यह हेयर केयर की सबसे अच्छी टिप्स है। जिसे फॉलो करना आपके लिए भी जरूरी है। आप इन चीजों को डायरेक्ट भी बालों में लगाकर डीप कंडिशनिंग कर सकती हैं, लेकिन इसे आपको डेली रूटीन में लाना होगा, ताकि आपके बाल सिल्की और शाइनी बने रहेंगे।

Deep conditing (3)

हॉट ऑयल मसाज जरूर करें

बालों को शादी से पहले अच्छा करना है, तो ऐसे में कोशिश करें कि आप हॉट ऑयल से रोजाना मसाज करें। इसके लिए आप ऑलिव ऑयल या सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। दोनों ही तेल बालों के लिए अच्छे होते हैं। सरसों के तेल में आप मेथी दाना पकाकर डालें। इसके बाद इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार बालों में लगाएं और हेड मसाज करें। इससे आपके बाल सिल्की हो जाएंगे। साथ ही आपको पार्लर जाकर किसी अन्य ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Hair Problem: कैसे कम होगी दोमुंहे बालों की समस्या ? एक्‍सपर्ट से जानें 10 घरेलू नुस्‍खे 

बालों में करें ट्रिमिंग

अगर आपको लग रहा है कि दोमुंहे बालों की समस्या ज्यादा हो गई है, तो जितने हिस्से में बाल दोमुंहे नजर आ रहे हैं। इन्हें घर पर ही ट्रिम करा लें। साथ ही हेयर पैक बनाकर बालों में अप्लाई करें। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर करें। इससे शादी तक आपके बाल अच्छे हेल्दी हो जाएंगे।

1 - 2025-10-29T162353.334

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा जेल के ये नुस्‍खे कम कर सकते हैं दोमुंहे बालों की समस्या

बालों को शादी से पहले सिल्की और शाइनी बनाने के लिए जरूरी है कि आप इन हेयर केयर टिप्स का ध्यान रखें। इससे आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे। साथ ही आपको पार्लर जाकर अलग से किसी ट्रीटमेंट को लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।