फेस क्लीन करने के लिए फेशियल स्पॉन्ज का करें इस्तेमाल, मिलेंगे यह बड़े फायदे

अपने फेस को क्लीन करने के लिए आपने कई तरीके अपनाएं होंगे, लेकिन एक बार आपको फेशियल स्पॉन्ज का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी स्किन को कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

 

know abiut benefits of using facial sponge

जब भी स्किन केयर की बात आती है तो सबसे पहले फेस को क्लीन करने का नाम आता है। इस स्टेप की मदद से ही आप अपने चेहरे की धूल-मिट्टी व गंदगी को दूर कर सकती हैं। हालांकि फेस को क्लीन करने के बाद मैक्सिमम बेनिफिट प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरह से क्लीन करें। वैसे तो आपने भी फेस क्लीनिंग के कई तरीकों को अपनाया होगा। डबल क्लींजिंग से लेकर अन्य कई पॉपुलर फेस क्लीजिंग तरीके हैं, जिनकी मदद से लड़कियां अपने फेस की क्लीनिंग करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी फेशियल स्पॉन्ज के बारे में सुना है। शायद नहीं, मेकअप स्पॉन्ज तो काफी पॉपुलर हैं और मेकअप को अच्छी तरह ब्लेंड करने और उसे एक स्मूद लुक देने के लिए हर महिला इसे अपनी मेकअप किट में रखती ही हैं। ठीक इसी तरह, फेशियल स्पॉन्ज का भी स्किन केयर किट होना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह वास्तव में यह आपकी स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। अगर आप फेशियल स्पॉन्ज से स्किन को होने वाले लाभ के बारे में नहीं जानती हैं तो यहां हम आपको फेशियल स्पॉन्ज से स्किन को क्लीन करने के कुछ लाभों के बारे में बता रहे हैं-

डीप क्लींजिंग

benefits of using facial sponge inside

अगर आप फेस को डीप क्लींज करना चाहती हैं तो ऐसे में फेशियल स्पॉन्ज का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया है। दरअसल, इसके माइक्रो फाइबर्स गंदगी, मेकअप के बचे हुए पार्टिकल्स और बैक्टीरिया को धो सकते हैं। चूंकि इस प्रक्रिया में आपके हाथ शामिल नहीं है, इसलिए चेहरे पर बैक्टीरिया फैलने और स्किन प्रॉब्लम्स होने की संभावना काफी कम हो जाती है। हालांकि आप सुनिश्चित करें कि इस्तेमाल के बाद आप उनकी केयर ठीक से करें, अतिरिक्त पानी को निचोड़ लें और इसे हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें:बिना पैसा खर्च किए इन 5 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट को घर में बना सकती हैं आप

स्किन को करें एक्सफोलिएट

know the benefits of using facial sponge inside

फेशियल स्पॉन्ज आपकी स्किन को लाइट एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है। इससे आपको अपनी स्किन से डेड स्किन सेल्स को दूर करने में मदद मिलती है। आप अपने फेस को सर्कुलर मोशन में वॉश करें, जिससे न्यू स्किन सेल्स को प्रमोट करने में मदद करेगा।

हर स्किन के लिए उपयुक्त

using facial sponge inside

स्पॉन्ज यकीनन एक lightest और gentle प्रॉडक्ट है, जिसका उपयोग आप अपने फेस की क्लीनिंग के लिए बेहद आसानी से कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह हर तरह की स्किन के लिए उपयोगी है। यहां तक कि सेंसेटिव स्किन की महिलाएं भी इसे बिना किसी परेशानी के यूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इन 6 चीजों को कहें NO! फेस को पहुंचाती है नुकसान

बेहद अफोर्डेबल

benefits of using facial sponge inside

अमूमन महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए कई महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आप फेशियल स्पॉन्ज को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाती हैं तो इससे आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। इनका दाम काफी कम होता है और आपको अपने लोकल सुपरमार्केट में यह आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि लंबे समय तक एक ही स्पंज का उपयोग न करें क्योंकि ऐसा करने से यह आपकी त्वचा को लाभ और नुकसान अधिक पहुंचाएगा। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप हर महीने में एक बार स्पंज बदलें।

इस लेख को पढ़ने के बाद यकीनन आप भी अपनी स्किन को फेशियल स्पॉन्ज से क्लीन करना चाहेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP