गर्मी के मौसम में हमारी स्किन को सबसे ज्यादा सूरज की हानिकारक किरणों से नुकसान होता है। जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो तेज धूप के कारण स्किन टैनिंग की शिकायत होती है। जिसके कारण स्किन अधिक डल व डार्क नजर आने लगती है। अमूमन यह देखा जाता है कि स्किन की टैनिंग को दूर करने के लिए डी टैनिंग फेशियल करने की सलाह दी जाती है।
यूं तो आप पार्लर जाकर भी डी टैनिंग फेशियल करवा सकती हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहती हैं और टैनिंग रिमूव करना चाहती हैं तो आप कुछ किचन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
अमूमन यह देखने में आता है कि जब होममेड आइटम्स की मदद से डी टैनिंग फेशियल किया जाता है तो हम किसी भी इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल बिना सोचे-समझे करते हैं। हमें लगता है कि ये नेचुरल आइटम्स हैं तो इनसे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।
ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिन्हें घर पर भी डी टैनिंग फेशियल करते हुए इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको डी टैनिंग फेशियल में शामिल नहीं करना चाहिए-
नींबू का रस (Lemon juice)
जब डी टैनिंग फेशियल की बात होती है तो नींबू का रस हम सभी इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी में स्किन ब्राइटनिंग प्रोपर्टीज होती हैं, जो टैनिंग को दूर कर सकती हैं। लेकिन यहां आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि नींबू का रस बहुत अधिक एसिडिक होता है। जो स्किन के नेचुरल पीएच लेवल को बिगाड़ सकता है।
जब आप इसे अप्लाई करते हैं और उसके बाद धूप के संपर्क में आते हैं तो इससे सनबर्न और हाइपरपिग्मेंटेशन का खतरा बढ़ सकता है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो यह समस्या अधिक हो सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि आप नींबू के रस की जगह एलोवेरा या खीरा का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:Pineapple Facial: चेहरे पर ग्लो पाने के लिए पाइनएप्पल से करें घर पर पार्लर जैसा फेशियल, जानें तरीका
सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)
सेब के सिरके का अक्सर डी टैनिंग फेशियल में शामिल किया जाता है, लेकिन यह भी एसिडिक होता है जिससे यह आपकी स्किन को परेशान कर सकता है। इसके एसिडिक होने के कारण आपको इरिटेशन, रेडनेस व जलन आदि की शिकायत हो सकती है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है।
इसलिए जहां तक हो सके, इसे अवॉयड करें। हालांकि, अगर आप इसे इस्तेमाल करना ही चाहते हैं तो इसे डायलूट करके लगाएं। आप हमेशा 1 भाग सिरका और 3 भाग पानी डालकर इसे पतला करें।
इसे भी पढ़ें:दाग-धब्बों के निशान को कम करने के लिए ट्रीटमेंट नहीं, काम आएगी दही, जानें फायदे और तरीका
चीनी (Sugar)
जब हम घर पर डी टैनिंग फेशियल करते हैं तो स्किन को स्क्रब जरूर करते हैं। इससे डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने और इवन स्किन टोन पाने में मदद मिलती है। अमूमन यह देखने में आता है कि स्क्रब करते हुए चीनी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वास्तव में आपको इससे बचना चाहिए।
यह आपकी स्किन के लिए बहुत अधिक अपघर्षक भी हो सकते हैं, खासकर जब इस नींबू के रस या सिरके जैसे अन्य एसिडिक इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स किया जाता है। यह आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप चीनी की जगह पिसे हुए ओटमील या बारीक पिसे चावल के पाउडर जैसे माइल्ड एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों