सिर्फ 1 चीज की मदद से आप बना सकती हैं बालों को स्मूथ

अगर आपके बाल गर्ली हैं और बाहर के प्रोडक्ट से कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है, तो आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ बालों को प्रोटीन मिलेगा बल्कि ग्रोथ भी होगी।

 
One ingredient for smooth hair

हम सभी की चाहत होती है कि सुबह सवेरे हमारे बाल टीवी एक्ट्रेस की तरह स्मूथ और सिल्की नजर आएं....लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर होती है। जब हम सुबह उठते हैं, तो बाल बिखरे और उलझे हुए होते हैं। बालों को शैंपू और कंडीशनर से सॉफ्ट बनाने के बाद उन्हें सुखाना और हेयर स्टाइलिंग करते हैं, तब जाकर बाल कहीं खूबसूरत नजर आते हैं।

हालांकि, इतनी मेहनत के बाद कुछ ही घंटों में हमारे बाल फिर गर्ली हो जाते हैं। लाख कोशिशों के बाद हमारे बाल बिना स्ट्रेटनिंग करवाए स्मूथ नहीं रह सकते। मगर आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप रात में बालों की देखभाल नेचुरल चीज का इस्तेमाल करेंगी तो आपके बाल बहुत हद तक सुलझे हुए और खूबसूरत नजर आएंगे।

वैसे तो आप कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन एलोवेरा इस्तेमाल करने का फायदा यह होगा कि आपको बालों को संवारने में बहुत कम वक्त लगेगा और आपका लुक भी आकर्षक नजर आएगा।

रात में लगाएं एलोवेरा जेल

How to use aleo vera jel for hair

दिन में हवा में घुले तत्व बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं, लेकिन अगर हम नियमित रूप से तेल लगाते हैं तो इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। मगर कई बार सिर्फ तेल लगाने से बात नहीं बनती है....ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।

दिन में एलोवेरा लगाने की बजाय रात में लगाएं क्योंकि काम की वजह से हम अपने बाल जल्दी वॉश कर लेते हैं और बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता। इसलिए नीचे बताए गए स्टेप्स से आप एलोवेरा लगा सकती हैं।

कैसे लगाएं?

  • एलोवेरा जेल लगाने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है। बस आपको पौधे से एलोवेरा की स्टिक तोड़कर जेल निकालना है।
  • फिर जेल को एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें और एक कटोरी में निकाल लें। अगर आप चाहें तो इसमें दो विटामिन-ई के कैप्सूलमिक्स कर लें।
  • अब अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें और ब्रश की मदद से जेल लगाएं।
  • पूरे बालों पर जेल लगाने के बाद लगभग 3 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर अपने बालों को हल्के गर्म पानी से वॉश कर लें।
  • इस दौरान आपको शैंपू का इस्तेमाल न करें और इस नुस्खे को दो हफ्तों के लिए लगातार एक दिन छोड़कर अपनाएं।

एलोवेरा सीरम का करें इस्तेमाल

How to use aleo vera serum for hair

यह तो हम सभी को मालूम है कि एलोवेरा हमारे बालों के लिए एक वरदान है। इसका इस्तेमाल हम कई तरह के कर सकते हैं, लेकिन आप जेल के अलावा सीरम बनाकर भी बालों पर लगा सकती हैं। इसके लिए आपको बस दो चीजों की और जरूरत पड़ेगी, जिसे आप जेल में मिक्स कर सकती हैं।

सामग्री

  • 2 चम्मच- एलोवेरा जेल
  • 2 कैप्सूल- विटामिन ई
  • 2 चम्मच- गुलाब जल

कैसे तैयार करें सीरम?

एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकाल लें और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर मिला लें। गुलाब जल के बाद विटामिन-ई का कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। बस आपका सीरम तैयार है, जिसे आप एक बोतल में डालकर मिला सकती हैं।

कैसे लगाएं सीरम?

  • सबसे पहले अपने बालों को साफ कर लें।
  • इसके बाद सीरम की कुछ बूंद अपने हाथों पर डालें।
  • फिर हल्के हाथों से बालों की मसाज करें।
  • सीरम को कुछ देर बालों पर लगा रहने दें।

एलोवेरा जेल मास्क आएगा काम

How to make aleo vera hair mask at home

आप एलोवेरा का इस्तेमाल एक मास्क के तौर पर भी कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको दही या किसी नारियल तेल का इस्तेमाल करनाहोगा। हालांकि, दही हर किसी के बालों को सूट नहीं करता इसलिए हम नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच-एलोवेरा जेल
  • 1- विटामिन-ई कैप्सूल
  • 1 बड़ा चम्मच- नारियल का तेल

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक बाउल में एलोवेरा जेलऔर नारियल का तेल मिक्स करें।
  • फिर इसमें विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डाल लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों में लगाएं और रात भर के लिए लगा हुआ छोड़ दें।
  • सुबह उठकर हल्के गर्म पानी से बाल धो लें।

एलोवेरा में इस्तेमाल करने के फायदे

  • एलोवेरा जेल में मॉश्‍चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
  • एलोवेरा जेल एंटी इंफ्लेमेटरी होता है।
  • एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है।
  • एलोवेरा जेल में ढेरों एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपके बालों की सेहत को अच्छा बनाते हैं।

नोट- एलोवेरा के फायदे बालों की प्रकृति के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए आप अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP