herzindagi
tips to use curry leaves for volumized hair

बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए करी पत्ते का करें इस्तेमाल

बाल लंबे हो लेकिन घने नहीं तो क्या फायदा है न? घने बाल देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। आप हर्ब्स की मदद से अपने पतले बालों को मोटा बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-01-21, 11:00 IST

अगर आपके बाल घने हैं तो यकीन मानिए आप बेहद खुशनसीब हैं। बाल जब तक घने न हो, तब तक अच्छे नहीं लगते हैं। बालों के लिए हर्ब्स बेहद फायदेमंद होते हैं। चाहे वह गुड़हल का फूल हो या रोजमैरी। इसी तरह क्या आप जानती हैं कि बालों में करी पत्ते के उपयोग से बाल घने के साथ-साथ हेल्दी रहते हैं। करी पत्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने का काम करता है।

बनाएं हेयर टॉनिक

how to make hair tonic for volumized hair

बालों में वॉल्यूम एड हो इसके लिए आपको स्कैल्प को साफ रखना चाहिए। हेयर टॉनिक की मदद से आप अपने बालों को घना बना सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • मुठ्ठी भर करी पत्ते
  • नारियल का तेल

क्या करें?

  • पैन में आधा कप नारियल का तेल डालें।
  • अब इसमें मुठ्ठी भर करी पत्ते डालें और अच्छे से पका लें।
  • कुछ देर में तेल का रंग बदलने लगेगा।
  • तब गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब इसे एक साफ बोतल में छानकर अलग रख दें।
  • लीजिए तैयार है आपका होममेड हेयर टॉनिक

इसे भी पढ़ें:पतले बालों को घना बनाने वाले ये 10 टिप्‍स आजमाएं, कुछ दिनों में दिखता है असर

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस तेल को बालों में लगाकर अच्छे से मसाज करें।
  • इसे कुछ देर यानी आधा घंटा बालों में लगा रहने दें।
  • फिर शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इस तेल को लगाने से आपके बालों में वॉल्यूम ऐड हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:पतले बालों को मोटा दिखाएंगे ये टिप्‍स

फायदे

curry leaves benefits for hair

  • नारियल के तेल में फैटी एसिड पाया जाता है जो आपके बालों को फुलर लुक देगा।
  • करी पत्ते के इस्तेमाल से आपका स्कैल्प साफ रहेगा।

यह विडियो भी देखें

बालों में करी पत्ता लगाने के फायदे

benefits of using curry leaves on hair

  • आजकल कम उम्र में ही बालोंका रंग सफेद होने लगा है। इन सफेद बालों को छुपाने के लिए आप डाई का इस्तेमाल करती हैं? हेयर डाई में केमिकल होता है जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। सफेद बाल की समस्या को कम करने के लिए आपको करी पत्ते का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • तरह-तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और शैंपू के कारण कई बार हमारे बालों का रंग डल होने लगता है। करी पत्ते में विटामिन बी पाया जाता है जो बालों के कलर को रिस्टोर करने में मदद करता है।
  • हेयर फॉल की समस्या बेहद आम हो गई है। कभी -कभी ऐसा लगता है कि इसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप हर्ब्स की मदद से इस परेशानी को कम कर सकती हैं। अगर आपके बाल बेहद झड़ने लगे हैं तो करी पत्ता फायदा पहुंचाएगा।
  • स्कैल्प को साफ रखना जरूरी है। अन्यथा इंफेक्शन हो सकता है। साथ ही गंदे स्कैल्प के कारण बालों के टेक्सचर पर भी असर पड़ता है। आप करी पत्ते के पानी से बाल धो सकती हैं। यह स्कैल्प को साफ और हेल्दी बनाता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।