स्किन की केयर करने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें रेड एलोवेरा

 रेड एलोवेरा को अगर आप स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहती हैं तो एक्सपर्ट के बताए इन तरीकों को अपना सकती हैं। 

Benefits of Red Aloe Vera

पौधे व्यक्ति के सेहत और सौंदर्य दोनों का ही ख्याल रखने में मददगार साबित होते हैं। खासतौर से, महिलाएं अपनी ब्यूटी को नेचुरल तरीके से पैम्पर करने के लिए कई तरह के प्लांट्स को यूज करती हैं और इन्हीं में से एक है एलोवेरा। आपने ग्रीन एलोवेरा को तो कई बार अपनी स्किन पर अप्लाई किया होगा, लेकिन अगर आप अपनी स्किन को और भी अधिक लाभ पहुंचाना चाहती हैं तो ऐसे में रेड एलोवेरा का इस्तेमाल करके देखें।

रेड एलोवेरा को ग्रीन एलोवेरा की अपेक्षा कहीं अधिक बेहतर माना गया है। लाल एलोवेरा में कोलेजन होता है, जो उम्र बढ़ने से रोकता है और आपकी स्किन को एक बार फिर से जीवंत करता है। साथ ही, इसमें ग्रीन एलोवेरा की अपेक्षा कहीं अधिक मात्रा में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। यह आपको ब्रेकआउट और एक्ने से भी निजात दिलाता है। आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में कई तरह से शामिल कर सकती हैं, जिसके बारे में आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं-

सीधे स्किन पर करें अप्लाई

अगर आप डेली रूटीन में रेड एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप पहले रेड एलोवेरा का पत्ता तोड़ दें और उसे काटकर उसका जेल निकाल लें। अब आप अपने फेस को क्लीन करें और फिर इस जेल को अपने फेस पर लगाकर सो जाएं। अगली सुबह आप अपने चेहरे को पानी की मदद से धो दें।(घर पर फ्री में एलोवेरा से ओपन पोर्स का इलाज करें)

बनाएं फेस टोनर

face toner with red aloe vera

रेड एलोवेरा एक बेहतरीन फेस टोनर साबित हो सकता है। आप इससे घर ही एक टोनर बनाएं। सबसे पहले आप रेड एलोवेरा का पत्ता तोड़ दें और इसमें से जेल निकाल लें। अब इसमें आधा कप गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। आप इसे एक वाटर कंसिस्टेंसी में बना लें। अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और हर बार फेस क्लीन करने के बाद इस टोनर से स्प्रे करें। आप टोनर की बोतल को फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं।

रेड एलोवेरा से बनाएं स्किन ट्रीटमेंट क्रीम

Skin treatment cream with red aloe vera

रेड एलोवेरा आपकी स्किन की कई तरह की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में मददगार है। मसलन, अगर आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी है और आप उसे अतिरिक्त मॉइश्चर प्रदान करना चाहती हैं तो ऐसे में रेड एलोवेरा से एक क्रीम तैयार की जा सकती है। इसके लिए आप रेड एलोवेरा का जेल लें और उसमें दो-तीन बूंदे ग्लिसरीन व ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इसे अपने फेस पर लगा सकती हैं। आप इस क्रीम को क्लीन मस्कारा ब्रश में लेकर अपनी आईलैशेज व आईब्रो पर भी अप्लाई कर सकती हैं। यह क्रीम आईलैशेज की ग्रोथ में मददगार साबित होगी।(स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए इस तरह करें एलोवेरा जेल का उपयोग)

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये 9 परेशानियां

Benefits of red aloe vera by expert

रूसी को कहें बाय-बाय

अगर आप रूसी के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आप रेड एलोवेरा के जेल में ग्लिसरीन की दो-तीन बूंदे डालकर मिक्स करें। अब आप इसमें नीम के ऑयल की कुछ बूंदे डालकर उससे हेयर पैक तैयार करें। आप इस मिश्रण को अपने बालों में लगाकर करीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में, अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से क्लीन करें।(डैंड्रफ फ्री बालों के लिए छाछ का ऐसे करें इस्तेमाल)

तो अब आप भी रेड एलोवेरा को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और बेदाग व निखरी त्वचा पाएं। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP