How To Straight Hair: क्या आपके बाल घुंघराले हैं? इसलिए आपको अपने बाल नहीं पसंद। ज्यादातर लोग बालों को सीधा करने के लिए हेयर ट्रीटमेंट जैसे स्ट्रेटनिंग और स्मूदनिंग करवाते हैं, लेकिन ये ट्रीटमेंट लंबे समय तक नहीं चलते हैं। साथ ही, बालों को डैमेज कर देते हैं। इसके कारण कई बार बाल झड़ने और टूटने लगते हैं।
बाजार में हींट टूल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से भी बाल सीधे हो जाते हैं। इन प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल हीट होती है, जिससे बाल खराब हो जाते हैं। सोचिए अगर आपके पास हेयर स्ट्रेटनर न हो, तो आप क्या करेंगी? कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप बालों को सीधा कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बिना हीटिंग टूल्स के बालों को स्ट्रेट करने के साथ-साथ हेयर केयर टिप्स भी बताएंगे।
बालों में चावल का पानी लगाने के फायदे (What Is The Best Way To Straighten Your Hair)
बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल के पानी में विटामिन ए, सी, ई, फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक कंपाउंड पाए जाते हैं। ये सभी तत्व बालों को टेक्सचर को बेहतर बनाने का काम करते हैं।
कोरियन स्किन और हेयर केयर में चावल का पानी एक अहम हिस्सा है। चावल के पानी के उपयोग से बाल शाइनी, स्ट्रेट और लंबे होने लगते हैं। चलिए जानते हैं सीधे बालों के लिए कैसे करें चावल के पानी का उपयोग-
- सबसे पहले चावल को पानी से अच्छे से धो लें, ताकि धूल-गदंगी साफ हो जाए।
- अब चावल में साफ पानी डालें और भीगने के लिए छोड़ दें।
- करीब 1-2 घंटे बाद चावल के पानी को छलनी से छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।
- चावल के पानी को 24 घंटे तक फर्मेंट होने के लिए रख दें।
- बालों को शैंपू करने के बाद चावल के पानी से हेयर रिंस करें।
एलोवेरा से बाल सीधे कैसे करें? (How To Straight Hair In 5 Minutes)
क्या आपके बाल घुंघराले हैं। इन्हें स्ट्रेट करने के लिए आप हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स बालों को फायदा कम नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। बालों को सीधा करने के लिए आप एलोवेरा जले का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच कैस्टर ऑयल, 2 चम्मच शहद, नींबू की कुछ बूंदें डालें।
- अब इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।
- इस पेस्ट का इस्तेमाल बालों को सीधा करने के लिए कर सकती हैं। (बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे)
- एक साथ ब्रश से बालों की लंबाई में इस पेस्ट को लगा लें।
- जब पेस्ट सूख जाए, तब बालों को शैंपू से धो लें।
- एलोवेरा जेल से बने इस पेस्ट का उपयोग करने से बालों को फायदा होगा।
बालों में तेल क्यों लगाना चाहिए (Hair Care Tips)

इसे भी पढ़ें:परफेक्ट हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए करें ये काम
बालों की देखभाल कैसे करेंं?
- आपको बालों को अच्छे से वॉश करना चाहिए। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार बालों को जरूर धोएं। इस बात का ध्यान रखें कि बालों के टेक्सचर अनुसार हेयर वॉश करना चाहिए।
- बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट न करवाएं। इसमें हेयर कलरिंग से लेकर स्ट्रेटनिंग शामिल हैं। ये ट्रीटमेंट बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।
- बालों में हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क हेयर टाइप और समस्या अनुसार मिल जाते हैं। इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल जरूर करें।
- अक्सर महिलाएं शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करती हैं। यह एक गलत आदत है। शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर करें। कंडीशनर बालों को फ्रिज-फ्री और मैनेजेबल बनाने का काम करता है।
- अगर आप बालों में हीट टूल्स का उपयोग करती हैं, तो हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करना न भूलें। यह बालों को आर्टिफिशियल हीट से बचाने में मदद करता है। अगर आपके पास यह नहीं है, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- बालों को हेल्दी रखने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। इनमें शहद से लेकर दही शामिल हैं। ये चीजें बालों संबंधित कई समस्याओं को दूर करने में मदद करती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों