एलोवेरा एक ऐसी चीज है जो हमारी स्किन, सेहत और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। आप चाहें तो बाजार से भी एलोवेरा जेल खरीद सकती हैं लेकिन अगर आपने घर में यह पौधा लगाया हुआ है तो बहुत ही अच्छा है। बालों के लिए एलोवेरा कई तरह से फायदेमंद होता है। आज हम आपको इस लेख में बालों को लंबा करने के लिए, एलोवेरा इस्तेमाल करने का तरीका बताने वाले हैं।
हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल लंबे,घने और स्मूथ रहें। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है एलोवेरा को बालों पर लगाना। बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट हमारे बालों को बेजान कर सकते हैं और रूखा बना सकते हैं। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से बालों की खूबसूरती को वापस लाएं। अगर हम एलोवेरा लगाते हैं तो-
हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और घने होने के साथ-साथ सिल्की और स्मूद भी हों, लेकिन मार्केट में मिलने वाले हेयर प्रोडक्ट हमारे बालों को ये सभी लाभ एक साथ नहीं दे पाते हैं। इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें।
आप घर पर खुद भी एलोवेरा जेल बना सकती हैं और कई तरह से उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। ज्यादातर हम दो तरीकों से अपने बालों पर एलोवेरा लगाते हैं, जैसा कि रात को सोने से पहले या नहाने से पहले। दोनों ही तरीके फायदेमंद हैं लेकिन अगर आप इन्हें सही से फॉलो करें तो ये फायदे कई गुना बढ़ जाएंगे। (लंबे बालों के लिए उपाय)
इसे भी पढ़ें:बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
अगर आप नहाने से पहले एलोवेरा जेल लगाती हैं तो यह तरीका अपनाएं। 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1/2 चम्मच गुड़हल के फूल का पेस्ट डालकर मिक्स कर दें और इसे अच्छे से अपने स्कैल्प और बालों पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो गुड़हल की जगह 2 चम्मच शहद का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।(हेयर केयर टिप्स)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:इस चमत्कारी नुस्खे के प्रयोग से लंबे हो सकते हैं आपके बाल
आप चाहें तो रात को सोने से पहले ही बालों पर एलोवेरा लगा सकती हैं। रात को बालों पर एलोवेरा लगाने से आपके बाल हाइड्रेट होंगे और पोषित भी होंगे। रात भर एलोवेरा अपना काम करेगा और बालों को नमी भी देगा। आप चाहें तो प्लेन एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं और जेल में प्याज का रस मिक्स करके भी लगा सकती हैं। दोनों ही तरीके आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।