herzindagi
tips for perfect hair straightening

परफेक्ट हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए करें ये काम

बालों में डायरेक्ट हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बाल डैमेज हो जाते हैं। साथ ही बाल भी सही तरीके से स्ट्रेट नहीं होते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-02-28, 14:39 IST

क्या आप पार्टी में जाने से पहले बालों को स्ट्रेट करती हैं? लेकिन स्ट्रेट करने के बाद आपके बाल मुड़ जाते हैं या फ्रिजी हो जाते हैं? ऐसा क्यों होता है क्या आपको पता है? छोटी-छोटी गलतियां हैं जिसके कारण हमारे बाल स्ट्रेटिंग के कारण भी सीधे और अच्छे नहीं लगते हैं। हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए बालों को तैयार करना जरूरी है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आपके बाल बिना डैमेज हुए अच्छे से स्ट्रेट हो जाएंगे।

बाल धोएं

hair straightening tips for beginnersबालों को स्ट्रेट करने से पहले हेयर वॉश करना जरूरी है। अगर आप बाल नहीं वॉश करेंगी तो हीट के कारण यह डैमेज हो सकते हैं। बाल धोने के लिए आपको ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके बालों को हाइड्रेट करे, जैसे एलोवेरा जेल, सन फ्लावर ऑयल और नारियल का तेल आदि। इन चीज़ों से बने शैंपू आपके बालों में मौजूद गंदगी को साफ करके इन्हें स्ट्रेटनिंग के लिए तैयार करते हैं।

बालों को सुखाएं

how to do hair straighteningअब जब आपने अपने बाल धो लिए हैं तो इन्हें सुखाएं। तौलिए को बालों में रगड़े नहीं, इससे यह खराब हो सकते हैं। तौलिए से बालों को पैट करें और बालों को निचोड़कर पानी निकाल लें। आपको बालों को ब्लो ड्राई नहीं करना चाहिए, इससे बाल फ्रिज़ी हो जाते हैं। (फ्रिजी बालों के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:घर पर फ्री में करें Hair Straightening, काफी हद तक बाल हो जाएंगे सीधे


करें कंघी

अब आपको लग रहा होगा भला कंघी करने में क्या ही अलग है। बालों में प्लास्टिक और नायलॉन कंघी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि स्टैटिक के कारण बाल फ्रिजी हो सकते हैं। अगर आपके बाल कर्ली हैं तो ब्रिस्टल ब्रश का इस्तेमाल करें। साथ ही, बाल टूटे नहीं इसके लिए आपको चौड़े दांत वाली कंघी का उपयोग करना चाहिए। (हेयर स्मूदनिंग कैसे करें)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:हेयर स्ट्रेटनर की मदद से कुछ इस तरह बालों को करें कर्ल

हीट प्रोटेक्शन सीरम का करें इस्तेमाल

how to do hair straightening at home ()क्या आप जानती हैं बालों को प्रोटेक्ट किए बगैर हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? ऐसा करने से बाल डैमेज हो जाते हैं और कई बार तो जल भी जाते हैं। इसलिए आपको अपने बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए हीट प्रोटेक्शन सीरम का उपयोग करना चाहिए। आपको बाजार में आसानी से यह सीरम मिल जाएगा। हेयर स्ट्रेटनिंग से पहले इसका इस्तेमाल करें।

हथेली पर सीरम की कुछ बूंदे लें और दोनों हाथों को रब कर लें, फिर इसे पूरे बालों में लगा लें। अगर आपके पास हीट प्रोटेक्शन सीरम नहीं है तो आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी आपके बालों को हीट से होने वाले डैमेज से बचाने का काम करेगा।

बालों को करें स्ट्रेट

अब आपको अपने बालों को स्ट्रेट करना है, लेकिन मशीन का टेंपरेचर जरूर चेक कर लें। अगर आपके बाल डैमेज हैं तो 100-150 सेल्शियस पर टेंपरेचर सेट करें। वहीं हैवी और कर्ली बालों के लिए 170-200 सेल्शियस तापमान सही होता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको बालों के केवल एक सेक्शन से ही शुरुआत करनी चाहिए। यानी बालों को 4-5 सेक्शन में डिवाइड कर लें और मशीन का इस्तेमाल करें। आखिर में हेयर सीरम लगाना न भूलें। यह आपके बालों को फ्रिजी होने से रोकेगा। लीजिए हो गई परफेक्ट हेयर स्ट्रेटनिंग।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।