चेहरे और गर्दन का कालापन हटाने के लिए अपनाएं ये 3 नुस्‍खे, 1 हफ्ते में दिखेगा फर्क

चेहरे और गर्दन के कालेपन के कारण सुंदरता कम हो गई है तो परेशान न हो और इस आर्टिकल में बताए 3 जबरदस्‍त घरेलू नुस्‍खों को अपनाएं। 

darkness on face main

धूप में ज्‍यादा देर रहने और धूल मिट्टी के संपर्क में आने से त्‍वचा पर कालापन आ जाता है। यह कालापन गर्दन पर भी दिखाई देता है। इसके अलावा त्‍वचा पर कालेपन के अलावा डार्क पैचेस और डार्क स्‍पॉट्स भी दिखाई देने लगते हैं। इससे महिलाओं के चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। हालांकि इसे दूर करने के लिए वह कई तरह की फेयरनेस क्रीम और मेकअप लगाती हैं। लेकिन मेकअप को हटाने के बाद फिर से कालापन दिखाई देने लगता है और फेयरनेस क्रीम्‍स में मौजूद केमिकल्‍स के लंबे समय तक इस्‍तेमाल से त्‍वचा पर इसके साइड इफेक्‍ट्स दिखाई देने लगते हैं।

ऐसे में लगभग हर महिला के मन में सवाल आता है कि चेहरे और गर्दन के कालेपन को कैसे दूर किया जाए? अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं जो त्‍वचा के इन हिस्‍सों के कालेपन से परेशान हैं तो आपके लिए इसे नेचुरल तरीके से दूर या हल्‍का करना का सबसे बेहतर विकल्‍प घरेलू नुस्‍खे हैं। इस आर्टिकल में दिए घरेलू नुस्‍खों को अपनाकर आप बिना किसी नुकसान के चेहरे और गर्दन के कालेपन की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

इन घरेलू नुस्खों की सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह न केवल आपकी त्वचा को पोषण देते हैं, बल्कि भविष्य में किसी प्रकार के कालेपन और काले धब्बों को चेहरे पर बढऩे से भी रोकते हैं। इन नुस्‍खों के बारे में मुझे मेरी दादी मां ने बताया है और यह उनके और मेरे द्वारा अपनाए हुए असरदार हैं। तो आइए चेहरे और गर्दन से कालापन हटाने वाले असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं।

आलू का जादू

potato for darkness on face inside

शायद आपने आलू को इस्‍तेमाल डार्क सर्कल्‍स को दूर करने के लिए किया होगा। लेकिन हम आपको बता दें कि आलू आपकी त्‍वचा के लिए जादुई घरेलू नुस्‍खा है। आलू डेड स्किन सेल्‍स को हटाने और उन्‍हें फिर से बनने से रोकने में मददगार है। साथ ही इसमें मौजूद स्‍टार्च नेचुरल ब्‍लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है। चेहरे और गर्दन के कालेपन को हटाने के लिए आलू का इस्‍तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। लेकिन हम आपको आलू से बने सबसे असरदार घरेलू नुस्‍खों के बारे में बताएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:ये 5 घरेलू चीजें अपनाएंगी तो सांवली स्किन भी निखर जाएंगी

इस्तेमाल का तरीका

फेस पैक नम्‍बर-1

  • सबसे पहले एक आलू को कद्दूकस करें।
  • इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
  • इस पेस्‍ट को फेस मास्क के रूप में चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
  • फिर इसे साफ पानी से धो लें।
  • एक दिन छोड़कर लगाने से कालापन दूर हो जाएगा।

फेस पैक नम्‍बर-2

  • 1 आलू का रस लेकर उसमें 1 चम्‍मच अंडे का सफेद भाग और 1 चम्‍मच दही मिला लें।
  • इन चीजों को मिक्‍स करके चेहरे पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें।
  • बाद में चेहरे को पानी से धो लें।

एलोवेरा है कमाल

aloe vera for darkness on face inside

आज के समय पर त्‍वचा से जुड़ी लगभग हर समस्‍या को दूर करने के लिए महिलाएं एलोवेरा का इस्‍तेमाल करती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि एलोवेरा को त्‍वचा के कालापन हटाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें विटामिन ए, बी, सी और ई के अलावा शरीर में पाए जाने वाले अमीनो एसिड का 90 प्रतिशत हिस्सा होता है। साथ ही इसमें बीटा कैरोटीन पाया जाता है। एलोवेरा स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेड करता है और कालापन कम करने में मदद करता है। इसके अलावा एलोवेरा जैल में पाया जाने वाला एलोसोन एक टाइरोसिन अवरोधक है जो स्किन पिगमेंटेशन के लिए जिम्मेदार होता है। इससे बने फेस पैक के बारे में जानें।

इस्तेमाल का तरीका

  • एक एलोवेरा की पत्ती लें और चाकू की मदद से जैल निकाल लें।
  • अब इस जैल को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर चेहरा पानी से धो लें।
  • अच्‍छे रिजल्‍ट पाने के लिए आप इसे पूरी रात लगाकर भी रख सकती हैं।
  • रोजाना इस उपाय को करके आप चेहरे और गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं।

हल्‍दी है अद्भुत

turmeric for darkness on face inside

हल्दी आपकी त्‍वचा के लिए कितनी फायदेमंद है यह हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। इसलिए शादी से पहले दुल्‍हन और दुल्‍हे की त्‍वचा पर निखार लाने के लिए हल्‍दी की रस्‍म भी की जाती है। जी हां हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और त्‍वचा के कालेपन को हटाने में मदद करता है।

इस्तेमाल का तरीका

फेस पैक नम्‍बर-1

  • कालापन दूर करने के लिए पैक बनाने के लिए कटोरी में 1/2 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दूध मिला लें।
  • सभी चीजों को अच्‍छी तरह से डालकर मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए हल्‍के हाथों से मसाज करें।
  • 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।
  • आप इस उपाय का इस्‍तेमाल हफ्ते में 3 बार कर सकती हैं।

फेस पैक नम्‍बर-2

  • इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ी सी हल्दी, बेसन और दूध मिलाकर और पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद जब पेस्ट ड्राई हो जाए तो हल्‍के हाथों से मसाज करते हुए इसे हटा दें।
  • इस नुस्खे से आपके चेहरे और गर्दन का कालापन आसानी से दूर हो जाएगा।

इन 3 घरेलू नुस्‍खों को अपनाकर आप भी अपने चेहरे और गर्दन के कालेपन को दूर कर सकती हैं। हालांकि यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं लेकिन फिर भी इसे अपनाने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा अलग तरह की होती है और चीजों के प्रति अलग प्रतिक्रिया करती है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP