herzindagi
ghar par tan kaise hataye

De-Tan Gel Face Mask At Home:टैनिंग से हैं परेशान, इस होममेड जेल से कम होगा चेहरे का कालापन

घर पर आसानी से बनाएं डी-टैन जेल फेस मास्क। पपीते, नींबू के छिलके और गुलाब जल से तैयार यह होममेड जेल टैनिंग हटाकर चेहरे की रंगत निखारता है। सुबह लगाने पर मिलता है ग्लोइंग और क्लीयर स्किन।
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 17:42 IST

सर्दियों में हम महिलाएं अक्सर चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना छोड़ देती हैं और परिणाम स्वरूप चेहरे पर टैनिंग होने लगती है। सर्दियों के मौसम में जबकि हमें त्‍वचा की एक्‍स्‍ट्रा देखभाल करने की जरूरत होती है क्योंकि इस सीजन में यूवी और एवी रेज दोनों ही त्‍वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। जी हां, ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट एवं दिल्‍ली, शहादरा स्थित कलर्स सैलून की ओनर रेनू माहेश्वरी बताती हैं, " सर्दियों में धूप में अधिक बैठने और कोहरे के कारण चेहरे पर टैनिंग होने लग जाती है। टैनिंग अगर एक बार हो जाए, तो इससे निजात पाना आसान नहीं होता है। ऐसे में घरेलू चीजों के उपयोग से इस टैनिंग को दूर किया जा सकता है। " रेनू हमें एक बहुत ही आसान और असरदार जेल फेस मास्‍क के बारे में बताती हैं, जो आप घर पर ही बना सकती हैं।

डी-टैन जेल फेस मास्क बनाने की सामग्री

  • 1 कप पपीते की कटी हुई फांक
  • 10 से 15 नींबू के छिलके
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

डी-टैन जेल फेस मास्क बनाने की विधि

  • डी-टैन जेल फेस मास्‍क के लिए गले हुए पपीते का इस्तेमाल करें। गले हुए पपीते से जेल बनाना आसान हो जाएगा। पपीते का पल्प निकाल लें।
  • अब नींबू के छिलकों को पानी में खूब उबाल लें। जब वह ट्रांसपेरेंट नजर आने लग जाए, तो उन्हें छानकर अलग रख लें। इन्हें मैश करने पर यह जेल जैसे ही प्रतीत होंगे।
  • अब एक बाउल लें और उसमें पपीते का पल्प, नींबू का जेल और गुलाब जल मिक्‍स कर लें।
  • इस मिश्रण को एक कांच की डिब्बी में स्टोर करें। डी-टैन फेस मास्क चेहरे पर लगाने के लिए तैयार हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Gel Face Wash At Home: इन 3 चीजों की मदद से घर पर बनाएं जेल फेस वॉश, सर्दियों में आपकी बेजान त्‍वचा पर आ जाएगा Glow

 

detan remedy at home

डी-टैन जेल फेस मास्क का इस्तेमाल कैसे करें

इस फेस मास्‍क को चेहरे पर सुबह के वक्त लगाने से ज्‍यादा अच्‍छे रिजल्‍ट मिलते हैं। इस बारे में एक्‍सपर्ट रेनू बताती हैं, "रातभर जब हम सोते हैं, तब हमारी स्किन ड्राई हो जाती है, इससे त्‍वचा में डेड स्किन भी जमा हो जाती है। इसलिए सुबह जब आप इस डी-टैन जेल मास्‍क को लगाती हैं, तो आपकी त्‍वचा क्लीन और क्लियर नजर आती है।" इस जेल मास्‍क को लगाना बहुत ही आसान है-

  • सबसे पहले चेहरे की टोनिंग करें। इसके लिए आप गुलाब जल या फिर नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब आप चेहरे पर इस डी-टैन जेल मास्‍क को लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें।
  • इसके बाद आपको चेहरे पर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए त्‍वचा को जेल मास्‍क से ही स्क्रब करना है।
  • 2 से 3 मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद आप पानी से चेहरे को वॉश कर लें।
  • इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं और डीप मसाज करें।

homemade de tan gel

डी-टैन फेस जेल मास्क के फायदे

  • चेहरे पर इस होममेड डी-टैन फेस मास्‍क लगाने से टैनिंग ही कम नहीं होती है, बल्कि इसके और भी कई फायदें। चलिए कुछ प्रमुख फायदों के बारे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू से जानते हैं।
  • इस फेस मास्‍क में नींबू और पपीता जैसी सामग्री का होना यानी मास्‍क को विटामिन-सी से भरपूर होना है। विटामिन-सी का काम ही है त्‍वचा का ब्लीच करना और भद्दे दाग-धब्बों को हल्का करना।
  • कई बार डेड स्किन की वजह से भी चेहरे पर टैनिंग नजर आती है। पपीता बहुत अच्छा प्राकृतिक स्किन एक्सफोलिएट भी है। यह त्‍वचा की डेड स्किन को भी रिमूव करता है।
  • स्किन व्हाइटनिंग और नेचुरल ग्‍लो के लिए भी यह जेल फेस मास्‍क बहुत अच्‍छा है। आपको बता दें कि नींबू में मौजूद एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज, त्‍वचा से निकलने वाले एक्‍सट्रा ऑयल को कंट्रोल करते हैं, जिससे चेहरे पर टैनिंग की संभावनाएं कम होती हैं।
  • इस जेल फेस मास्‍क में गुलाब जल भी मिला हुआ है, इसलिए इसे लगाने से त्‍वचा डीप मॉइश्चराइज होती है और ग्लो बना रहता है।

नोट- अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले आपको स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें। नॉर्मल स्किन है तब भी स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे जरूर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए बनाएं एलोवेरा जेल फेस मास्क, जानें तरीका

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी ब्‍यूटी से संबंधित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।