Shahnaz Husain Nuskha: चेस्‍ट के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्‍स

अगर आप भी चेस्‍ट के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के दिए टिप्‍स को जरूर आजमाएं। 

shahnaz husain tips for hair removal main
shahnaz husain tips for hair removal main

चेहरे और शरीर पर बालों का बढ़ना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी समस्‍या है। महिलाओं के चेहरे और शरीर के दूसरे अंगों पर अत्यधिक बालों के उगने की इस समस्या को मेडिकल टर्म में हिर्सुटिज्म कहते हैं। आमतौर पर महिलाओं के शरीर में उगने वाले बालों की बनावट बेहद बारीक होती है लेकिन हिर्सुटिज्म की समस्या से ग्रस्‍त महिलाओं के शरीर में मौजूद बाल बेहद घने, मोटे और गहरे रंग के होते हैं। ये बाल महिलाओं की चिन, साइडबर्न्स, चेस्‍ट, पेट, पीठ और थाईज के अंदरूनी हिस्सों में हो सकते हैं। चेस्‍ट के बालों को हटाने के लिए कई महिलाएं सैलून जाती हैं। लेकिन बालों को हटाने के कई तरीके हैं। अगर चेस्‍ट पर थोड़े से बाल हैं, तो उन्हें प्लक करके हटाया जा सकता है। लेकिन ज्‍यादा बाल होने पर इसे हटाने के लिए वैक्सिंग सबसे अच्छी विधि है, क्योंकि वैक्सिंग से बालों की ग्रोथ कम हो जाती है। वैक्सिंग बालों को जड़ों से हटाती है। शुरू में हल्का दर्द हो सकता है, जो समय के साथ कम हो जाता है। यह धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ को कम कर देता है और त्‍वचा स्‍मूथ और सॉफ्ट दिखाई देती है। इसके अलावा भी चेस्‍ट के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के बहुत सारे टिप्‍स मौजूद हैं और इन टिप्‍स के बारे में हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:बालों को रिमूव करने के लिए स्किन टाइप के अनुसार सही वैक्स कैसे चुनें, जानिए

हॉट वैक्‍स

hot wax inside

इसे चीनी और नींबू की मदद से बनाया जाता है। यह हाई टेम्‍परेचर पर पिघल जाती है और ठंडा होने पर त्वचा पर हार्ड हो जाती है। बालों की ग्रोथ की दिशा में हॉट वैक्‍स को त्वचा पर लगाया जाता है। फिर कॉटन स्ट्रिप्स इसपर रखकर और अच्‍छे से प्रेस करके बालों की ग्रोथ की दिशा के विपरित खींच दिया जाता है। हॉट वैक्‍स के साथ वैक्सिंग करना अधिक प्रभावी माना जाता है। लेकिन इसे सैलून में ही करवाना चाहिए, क्योंकि ब्यूटीशियन इसे करने में एक्‍सपर्ट होती है। सुनिश्चित करें कि वैक्‍स बहुत गर्म न हो, क्योंकि यह त्वचा पर जलन पैदा कर सकती है। मिश्रण के थोड़ा ठंडा होने पर इसे अपनी उंगली पर टेस्ट करें।

कोल्ड वैक्स

cold wax inside

कोल्ड वैक्स को कई तरह की चीजों से बनाया जाता है, जैसे पैराफिन वैक्स और राल। रेडी मेड कोल्ड वैक्स या वैक्सिंग स्ट्रिप्स आपको आसानी से बाजार में मिल सकती हैं। अगर शरीर के बड़े हिस्से को वैक्स किया जाता है तो कोल्ड वैक्स अधिक प्रभावी मानी जाती है।

चॉकलेट वैक्स

wax

लिपोसोलेबल चॉकलेट वैक्स भी चेस्‍ट के बालों को हटाने में बहुत अधिक मददगार होती है। यह एडवांस और बेहतर प्रणाली पर आधारित है। यह न केवल वैक्सिंग प्रक्रिया को सहज और आसान बनाती है, बल्कि ठोस राल से मुक्त होती है। इसमें वाइट चॉकलेट और प्‍लॉट ऑयल मौजूद होते हैं, जो त्वचा को पोषण और नमी देते हैं। साथ ही इसमें त्वचा को शांत करने और ठीक करने के लिए एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। सॉफ्ट और क्रीमी टेक्‍सचर के साथ इसे फैलाना आसान होता है और यह एक स्‍मूथ फिनिश देती है।

केमिकल हेयर रिमूवल

केमिकल हेयर रिमूवल क्रीम में ऐसे तत्व होते हैं जो बालों को डिजॉल्व करते हैं। लेकिन इसका इस्‍तेमाल चकत्ते, चोट या मुंहासे वाली त्‍वचा पर नहीं करना चाहिए। साथ ही अगर इसके इस्‍तेमाल से किसी तरह की जलन होती है तो इससे बचें क्‍योंकि इससे एलर्जी होने पर चकत्ते और त्वचा का रंग खराब हो सकता है। इसे घर पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

लेजर

laser for removal inside

लेजर को बालों को स्थायी रूप से हटाने की एक विधि भी कहा जाता है। लेजर प्रकाश की एक तीव्र किरण पैदा करता है, जिसे बालों के रोम द्वारा अवशोषित किया जाता है। लेजर हेयर फॉलिकल की बालों को पैदा करने की क्षमता को निष्क्रिय कर देता है। त्वचा के बाकी हिस्सों को नुकसान से बचाने के लिए कूलिंग डिवाइज का उपयोग किया जाता है। कुछ मामलों में कुछ समय के लिए बाल दोबारा आ सकते हैं। यह एक महंगी विधि है और एक अच्छा लेजर क्लिनिक खोजना बहुत महत्वपूर्ण होता है।

इसे जरूर पढ़ें: इस कारण से भी बढ़ते है चेहरे के अनचाहे बाल

घरेलू नुस्‍खे

home remedies for hair removal inside

घरेलू नुस्‍खे समय के साथ बालों की ग्रोथ को कम करने में मदद करते हैं। बहुत ही पतले बालों के लिए, स्क्रब और एक्सफोलिएशन मदद कर सकता है। अगर नियमित रूप से उपयोग किया जाता है, तो यह समय के साथ बालों की ग्रोथ को बिल्‍कुल कम कर देता है। इसके अलावा बेसन और दही को मिलाएं और एक चुटकी हल्दी डालें। पेस्‍ट को चेस्‍ट पर लगाएं और जब यह सूख जाए तब इसे धो लें। ड्राई त्वचा के लिए इसका इस्‍तेमाल हफ्ते में दो बार किया जा सकता है। ऑयली त्वचा के लिए इस घरेलू नुस्‍खे का इस्‍तेमाल आप रोजाना कर सकती हैं। आप चाहे तो दूसरा उपाय यानि तीन चम्मच पिसा हुआ जौ, एक चम्मच ठंडा दूध और 2 से 3 चम्मच नींबू के रस को मिलाकर पैक बना लें और इसे अपनी चेस्‍ट पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें। यह समय के साथ बालों की ग्रोथ को कम कर देता है।

यह उपाय अपनाकर आप भी चेस्‍ट के बालों से छुटकारा पा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image credit: Freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP