चावल के आटे और अलसी के बीज से तैयार करें ये स्पा क्रीम, बालों में दिखेगी गजब की शाइन

मानसून में बालों का फ्रिजी होना एक आम समस्या है। अगर आप चाहती हैं कि बाल मैनेजेबल भी हों और स्पा जैसी शाइन भी उनमें दिखे, तो घर पर बनी इस क्रीम की मदद लें।

 
how to make rice flour and flaxseed hair spa cream

ड्राईनेस, बालों का कमजोर होना, दोमुंहे बाल और फ्रिजी हेयर मानसून में होने वाली आम समस्याएं। आपको किसी पार्टी में जाना हो और बाल मैनेज न हो पाएं, तो पूरा लुक खराब होता है। अब बार-बार पार्लर जाकर स्पा करवाना काफी एक्सपेंसिव साबित हो जाता है। कुछ घंटों में ही आपके हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं और फिर यह ट्रीटमेंट लंबे समय तक चलता भी नहीं।

लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप घर पर ही स्पा क्रीम तैयार कर सकती हैं, तो? जी हां, घर पर मौजूद 2 सामग्रियों की मदद से आप स्पा क्रीम बना सकती हैं। इसका फायदा यह होगा कि इससे बाल खराब भी नहीं होंगे और जो जरूरी पोषण आपके बालों को चाहिए वो भी मिलेगा।

आप इस ट्रीटमेंट को अपनी जरूरत के मुताबिक ले सकती हैं और इससे आपके बालों में गजब की शाइन भी आएगी। अलसी के बीज और चावल के आटे से तैयार क्रीम आपके फ्रिजी और ड्राई होते बालों में जान डालती है और उन्हें मैनेजेबल बनाती है।

क्या होती है हेयर स्पा क्रीम?

what is hair spa cream

हेयर स्पा एक डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट होता है। इससे बालों को कई तरह से फायदा पहुंचता है। यह स्पा क्रीम आपके हेयर फॉलिकल पर काम करके जड़ों को भी नरिश करती है। इससे एक स्ट्रेट इफेक्ट बालों पर आता है।

स्पा क्रीम के फायदे-

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा फ्रिजी और ड्राई होते हैं, जो ब्यूटी एक्सपर्ट 15-20 दिन में स्पा लेने की सलाह देते हैं। हेयर स्पा आपके रूखे और अनमैनेजेबल बालों को मैनेज करने का काम करता है। इतना ही नहीं, इससे फॉलिकल्स और जड़ों को मजबूती मिलती है और यह स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को भी बूस्ट करने में मदद करता है। आपके हेयर टाइप और कंसर्न को देखकर सही स्पा लेने से आपके डैमेज हेयर को बेहतर होने में मदद मिलती है और स्कैल्प साफ होने के साथ-साथ बाल शाइनी और हेल्दी होते हैं।

इसे भी पढ़ें: बेजान बाल हो जाएंगे मुलायम अगर इस्तेमाल करेंगी ये हेयर स्पा क्रीम

अलसी के बीज और चावल के आटे की स्पा क्रीम

flax seed rice flour spa cream benefits

फ्लेक्स सीड जेल जड़ों को गहराई से नरिश करता है। इसमें मौजूद विटामिन-ई स्कैल्प और बालों की हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है। फ्लेक्स सीड में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी होते हैं, जो रूखे स्ट्रैंड्स को मॉइश्चर पहुंचाता है।

फ्रिजी बालों के लिए राइस फ्लोर एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह बालों को मुलायम बनाने के साथ उनमें शाइन भी जोड़ता है। चावल में मौजूद हाई अमीनो एसिड के कारण डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है और बालों की इलास्टिसिटी को भी बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

कैसे तैयार करें होममेड स्पा क्रीम

सामग्री-

  • 2-3 बड़े चम्मच फ्लेक्स सीड
  • 2 बड़े चम्मच चावल का आटा
  • 4 कप पानी
  • 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल

बनाने का तरीका-

  • एक सॉस पैन में फ्लेक्स सीड, चावल का आटा और पानी डालकर एक उबाल आने तक गर्म करें।
  • इसे धीमी आंच पर कुछ देर चम्मच की मदद से चलाते हुए पकाएं।
  • 10 मिनट बाद जब इसकी एक जेल जैसी कंसिस्टेंसी हो जाए, तो गैस बंद करके इसे ठंडा कर लें।
  • इसे छन्नी की मदद से छानकर एक कंटेनर में ट्रांसफर करें और पूरी तरह से ठंडा होने के बाद इसमें नारियल का तेल डालकर मिलाएं। आपकी होममेड स्पा क्रीम तैयार है।

कैसे लगाएं हेयर स्पा क्रीम?

flax seeds rice flour gel for hair

  • सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू करें। इससे स्कैल्प और बालों की गंदगी निकल जाएगी। इसके बाद टावल की मदद से बालों को हल्का-हल्का सुखा लें।
  • अब घर पर तैयार की गई स्पा क्रीम को ब्रश की मदद से जड़ों से लेकर एंड तक अच्छी तरह लगाएं। ध्यान रखें कि कोई भी स्ट्रैंड छूटे नहीं।
  • इसके बाद अपने सिर को हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। उंगलियों की मदद से जड़ों में हल्का दवाब डालें।
  • इसके बाद बालों को स्टीम करना जरूरी है। गर्म पानी में टावल डालकर उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें और फिर अपने बालों को उससे कवर करें। कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 30 मिनट बाद बोलों को ठंडे पानी से धो लें। आपको इसके बाद कोई शैम्पू और कंडीशनर नहीं लगाना है। इससे बाल सॉफ्ट, मॉइश्चराइज्ड और हाइड्रेटेड रहेंगे और बालों में शाइन भी दिखेगी।

आप इस स्पा क्रीम का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं। इसके बाद आपको बार-बार पार्लर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ब्यूटी और हेयर केयर संबंधी ऐसे ही घरेलू नुस्खे पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP