Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बेजान बाल हो जाएंगे मुलायम अगर इस्तेमाल करेंगी ये हेयर स्पा क्रीम

    सर्दियों का मौसम आते ही बाल रूखे, बेजान और बहुत फ्रिजी हो जाते हैं, जो हमारा पूरा लुक खराब करने का काम करते हैं। इसलिए हमें अपने चेहरे से ज्यादा बालों की देखभाल ज्यादा करनी चाहिए।  
    author-profile
    Updated at - 2023-01-30,07:30 IST
    Next
    Article
    hair spa cream for dry hair

    बाल हमारे लुक को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। मगर सर्दी के मौसम में हमारे बाल ज्यादा बेजान और रूखे नजर आते हैं क्योंकि यह मौसम नमी सोखने का काम करता है। हालांकि, हम बालों की देखभाल करने के लिए तरह-तरह के हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, तेल लगाते हैं...जो जरूरी भी है। मगर इन सबके साथ-साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट देना भी बहुत जरूरी है जैसे- हेयर स्पा, हेयर कंडीशनर आदि। 

    मगर बालों को स्मूथ बनाने के लिए स्पा क्रीम ज्यादा फायदेमंद है। अगर क्रीम नेचुरल चीजों से तैयार की गई हो....मगर मार्केट में ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट मिलते हैं। ऐसे में हम घर पर ही स्पा क्रीम तैयार कर सकते हैं क्योंकि यह डैमेज बालों को ठीक करने के लिए पोषण और स्कैल्प के लिए नेचुरल सामग्रियों की जरूरत होती है ताकि हम फिर से बेफिक्र होकर अपने बाल लहरा सकें।

    इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही हेयर स्पा क्रीम कर सकती हैं, आइए जानते हैं। 

    क्या है हेयर स्पा? 

    Hair spa cream ()

    हेयर स्पा क्रीम बालों के लिए अमृत का काम करता है, जिसमें बेजान और रूखे बालों की थेरेपी की जरूरत होती है। इससे बाल हेल्दी होते हैं और टूटना बंद हो जाते है। इस ट्रीटमेंट के अंतर्गत बालों में मसाज, स्टीम, शैंपू, कंडीशनर, हेयर मास्क लगाया जाता है।  

    इसे ज़रूर पढ़ें- Hair Spa : बियर से करें अब घर पर हेयर स्पा,जानें एक्सपर्ट से

    हेयर स्पा क्रीम कैसे बनाएं?

    Homemade hair spa cream

    सामग्री

    • 1 कप- शिया बटर
    • 3 चम्मच- नारियल का तेल
    • 3 चम्मच- शहद
    • 1- अंडा  

    विधि 

    • सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्रियों को शिया बटर , शहद, अंडा बाउल में निकाल लें।
    • फिर सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
    • अब इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डाल दें और मिक्स कर लें। 
    • बस आपकी हेयर स्पा क्रीम तैयार है। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें। 
    • बालों को गिला कर लें और हल्का सुखा लें। 
    • फिर इसके बाद क्रीम अपने बालों पर लगाएं।
    • आप क्रीम लगाने के लिए ब्रश की मदद ले सकती हैं।  
    • इस क्रीम को आप लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें और गर्म पानी से धो लें। 

    हेयर स्पा क्रीम के फायदे 

    Hair spa cream in hindi

    • अगर आपके बाल ड्राई या फ्रिजी रहते हैं, तो आपके लिए प्रोटीन स्पा सबसे बेस्ट है।
    • प्रोटीन स्पा फ्रिजी बालों को मुलायम बनाता है। यह बालों को पोषण देने का काम करता है।
    • शिया बटर आपकी स्कैल्प और बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।
    • अगर आपके बाल कर्ली हैं तो ऐसे में शिया बटर का उपयोग करना लाभदायक हो सकता है।
    • शहद बालों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है, जिसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाना चाहिए। 

    क्या नहीं करना चाहिए?

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।  

    Image Credit- (@Freepik)  

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi