बाल हमारे लुक को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। मगर सर्दी के मौसम में हमारे बाल ज्यादा बेजान और रूखे नजर आते हैं क्योंकि यह मौसम नमी सोखने का काम करता है। हालांकि, हम बालों की देखभाल करने के लिए तरह-तरह के हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, तेल लगाते हैं...जो जरूरी भी है। मगर इन सबके साथ-साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट देना भी बहुत जरूरी है जैसे- हेयर स्पा, हेयर कंडीशनर आदि।
मगर बालों को स्मूथ बनाने के लिए स्पा क्रीम ज्यादा फायदेमंद है। अगर क्रीम नेचुरल चीजों से तैयार की गई हो....मगर मार्केट में ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट मिलते हैं। ऐसे में हम घर पर ही स्पा क्रीम तैयार कर सकते हैं क्योंकि यह डैमेज बालों को ठीक करने के लिए पोषण और स्कैल्प के लिए नेचुरल सामग्रियों की जरूरत होती है ताकि हम फिर से बेफिक्र होकर अपने बाल लहरा सकें।
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही हेयर स्पा क्रीम कर सकती हैं, आइए जानते हैं।
क्या है हेयर स्पा?
हेयर स्पा क्रीम बालों के लिए अमृत का काम करता है, जिसमें बेजान और रूखे बालों की थेरेपी की जरूरत होती है। इससे बाल हेल्दी होते हैं और टूटना बंद हो जाते है। इस ट्रीटमेंट के अंतर्गत बालों में मसाज, स्टीम, शैंपू, कंडीशनर, हेयर मास्क लगाया जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें- Hair Spa : बियर से करें अब घर पर हेयर स्पा,जानें एक्सपर्ट से
हेयर स्पा क्रीम कैसे बनाएं?
सामग्री
- 1 कप- शिया बटर
- 3 चम्मच- नारियल का तेल
- 3 चम्मच- शहद
- 1- अंडा
विधि
- सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्रियों को शिया बटर , शहद, अंडा बाउल में निकाल लें।
- फिर सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- अब इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डाल दें और मिक्स कर लें।
- बस आपकी हेयर स्पा क्रीम तैयार है। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
- बालों को गिला कर लें और हल्का सुखा लें।
- फिर इसके बाद क्रीम अपने बालों पर लगाएं।
- आप क्रीम लगाने के लिए ब्रश की मदद ले सकती हैं।
- इस क्रीम को आप लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें और गर्म पानी से धो लें।
हेयर स्पा क्रीम के फायदे
- अगर आपके बाल ड्राई या फ्रिजी रहते हैं, तो आपके लिए प्रोटीन स्पा सबसे बेस्ट है।
- प्रोटीन स्पा फ्रिजी बालों को मुलायम बनाता है। यह बालों को पोषण देने का काम करता है।
- शिया बटर आपकी स्कैल्प और बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।
- अगर आपके बाल कर्ली हैं तो ऐसे में शिया बटर का उपयोग करना लाभदायक हो सकता है।
- शहद बालों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है, जिसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाना चाहिए।
क्या नहीं करना चाहिए?
- अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल फ्रिजी ना हो तो आपको बालों को जल्दी जल्दी वॉश नहीं करना चाहिए।
- गर्म पानी की बजाय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें क्योंकि गर्म पानी बालों की नमी छीन लेता है।
- अगर आप बालों को सुखाने और स्टाइल करने के लिए किसी भी स्टाइलिंग प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं तो पहले बालों में हीट प्रोटेक्टेंट सीरम का इस्तेमाल करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)