बाल हमारे लुक को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। मगर सर्दी के मौसम में हमारे बाल ज्यादा बेजान और रूखे नजर आते हैं क्योंकि यह मौसम नमी सोखने का काम करता है। हालांकि, हम बालों की देखभाल करने के लिए तरह-तरह के हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, तेल लगाते हैं...जो जरूरी भी है। मगर इन सबके साथ-साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट देना भी बहुत जरूरी है जैसे- हेयर स्पा, हेयर कंडीशनर आदि।
मगर बालों को स्मूथ बनाने के लिए स्पा क्रीम ज्यादा फायदेमंद है। अगर क्रीम नेचुरल चीजों से तैयार की गई हो....मगर मार्केट में ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट मिलते हैं। ऐसे में हम घर पर ही स्पा क्रीम तैयार कर सकते हैं क्योंकि यह डैमेज बालों को ठीक करने के लिए पोषण और स्कैल्प के लिए नेचुरल सामग्रियों की जरूरत होती है ताकि हम फिर से बेफिक्र होकर अपने बाल लहरा सकें।
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही हेयर स्पा क्रीम कर सकती हैं, आइए जानते हैं।
हेयर स्पा क्रीम बालों के लिए अमृत का काम करता है, जिसमें बेजान और रूखे बालों की थेरेपी की जरूरत होती है। इससे बाल हेल्दी होते हैं और टूटना बंद हो जाते है। इस ट्रीटमेंट के अंतर्गत बालों में मसाज, स्टीम, शैंपू, कंडीशनर, हेयर मास्क लगाया जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Hair Spa : बियर से करें अब घर पर हेयर स्पा,जानें एक्सपर्ट से
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-बालों को शाइनी बनाने के लिए घर बैठे हेयर स्पा का मजा लें
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।