herzindagi
bath powder hindi

साबुन से नहीं दादी मां के नुस्‍खे से करें शरीर की सफाई

आज हम आपको एक ऐसे होममेड बाथ पाउडर के बारे में बता रहे हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-06-21, 19:01 IST

होममेड बाथ पाउडर वह शब्द है जिसे हम लंबे समय से सुन रहे हैं, कुछ इसके बारे में जानते हैं, कुछ नहीं, कुछ इसका इस्तेमाल करते हैं और कुछ इसका इस्तेमाल करना चाह सकते हैं लेकिन बनाने के तरीके के बारे में नहीं जानते हैं। इसलिए आज मैं आपको मेरी दादी द्वारा मुझे सिखाई गई बाथ पाउडर की रेसिपी शेयर कर रही हूं। जो महिलाएं इसके बारे में नहीं जानती हैं, उनके लिए यह शरीर के लिए एक प्राकृतिक ड्राई स्क्रब वॉश है, जो त्वचा को साफ करता है, शांत करता है और स्क्रब करता है।

बाजार से मिलने वाले साबुन में केमिकल्‍स मौजूद होते हैं जो त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जबकि घर में मौजूद चीजों से बना बाथ पाउडर सस्‍ता होने के साथ-साथ केमिकल फ्री होता है। आइए दादी मां के बताए इस नुस्‍खे को बनाने, इस्‍तेमाल के तरीके और साथ ही इसके फायदों के बारे में आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार में जानते हैं।

सामग्री

diy bath powder

  • हरी मूंग की दाल- 2 कप
  • बेसन- 1 कप
  • चावल- 1 कप
  • मसूर दाल- 2 कप
  • चंदन पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • जंगली हल्दी- 1 चम्मच

विधि

  • हरी मूंग और मसूर की दाल को बारीक पीस लें।
  • फिर एक बाउल में सभी चीजों को मिक्‍स कर लें।
  • जब भी नहाना हो तब इसकी थोड़ी सी मात्रा लेकर इसमें पानी मिला लें।
  • साबुन की जगह इसका इस्तेमाल करें।

होममेड बाथ पाउडर के फायदे

how to make homemade bath powder

त्वचा को साफ करें

यह होममेड बाथ पाउडर त्वचा को अच्छी तरह से साफ करता है, क्योंकि इसमें बेसन और हल्‍दी जैसे तत्व होते हैं। माना जाता है कि ये तत्व त्वचा की ड्राईनेस, खुजली और लालिमा को दूर करते हैं।

त्वचा में आती है शाइन

चंदन में प्राकृतिक त्वचा को हल्का करने वालेएजेंट होते हैं, और इसका उपयोग कई फेयरनेस फेस पैक में किया जाता है। और क्योंकि यह पाउडर एक माइल्ड एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है, यह आपकी त्वचा को एक अच्छी चमक देकर, सभी डेड स्किन सेल्‍स को हटा सकता है।

एक्सफोलिएट की तरह करता है काम

बाथ पाउडर एक हल्के एक्सफोलिएट के रूप में काम करता है जो धीरे से डेड स्किन को हटाता है और आपकी त्वचा को अशुद्धियों से मुक्त रखता है। मसूर की दाल और बेसन दोनों ही आपकी त्वचा को पोषण और एक्सफोलिएट करके फिर से जीवंत करते हैं।

tips to make homemade bath powder

रोकता है त्वचा का संक्रमण

चूंकि होममेड बाथ पाउडर में उपयोग की जाने वाली अधिकांश सामग्री में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी घटक होते हैं, इसलिए वे त्वचा के संक्रमण और एलर्जी को रोक सकते हैं।

हालांकि, मेरी दादी मां 84 साल से इसका इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन जब आप कुछ नया करने की कोशिश करें तो हमेशा पैच टेस्ट जरूर करें। आपको यह नुस्‍खा कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।