पफी आंखों और डार्क सर्कल को कहें बाय-बाय, ग्रीन टी और बादाम तेल से बनाएं यह आई सीरम

अगर आप पफी आंखों के साथ-साथ डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप ग्रीन टी और बादाम तेल की मदद से आई सीरम बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Reduce eye puffiness naturally

क्या आपके साथ हर दिन ऐसा होता है कि जब भी आप सुबह उठती हैं तो आपकी आंखें पफी व सूजी हुई नजर आती हैं। इतना ही नहीं, आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आपको अलग से परेशान करते हैं। हो सकता है कि इन्हें छिपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करती हों, लेकिन फिर भी कोई खास फायदा नहीं मिलता। आज के समय में डार्क सर्कल्स और पफी आंखों की समस्या बेहद आम है। देर रात तक काम करना, वेब सीरीज देखना या फिर नींद पूरी ना होने की स्थिति में आंखों के नीचे के हिस्से पर सबसे पहले असर नजर आता है। इस समस्या से निपटने के लिए अक्सर हम हजारों रुपये खर्च करके मार्केट से महंगी क्रीम लेकर आते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अब आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है।

जी हां, अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही ग्रीन टी और बादाम तेल की मदद से आई सीरम बनाकर तैयार कर सकती हैं। यह ना केवल बजट फ्रेंडली है, बल्कि बेहद आसानी से तैयार हो जाता है। ऐसे में आप बेहद आसानी से इसकी मदद से आई सीरम बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं और हर दिन इस्तेमाल करके पफी आंखों व डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको इस आई सीरम को बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रही हैं-

होममेड आई सीरम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए -

  • 1 ग्रीन टी बैग
  • 2 बड़े चम्मच पानी
  • 1 चम्मच मीठा बादाम तेल (कोल्ड-प्रेस्ड)
  • 1 विटामिन ई कैप्सूल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक छोटा साफ कंटेनर

Puffy eyes treatment at home

डार्क सर्कल के लिए होममेड आई सीरम कैसे बनाएं-

Reduce eye puffiness naturally

  • सबसे पहले दो बड़े चम्मच पानी उबाल लें और उसमें ग्रीन टी बैग डालकर 10 मिनट तक रख दें।
  • अब इसे पूरी तरह ठंडा होने दें।
  • अब एक छोटे बाउल में एक चम्मच बादाम तेल डालें।
  • इसमें विटामिन ई कैप्सूल काटकर तेल में निचोड़ लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसमें ठंडी हुई ग्रीन टी धीरे-धीरे डालें और अच्छी तरह मिलाएं ताकि एकदम सीरम जैसा बन जाए।
  • अब इसे किसी साफ डिब्बी में भरकर फ्रिज में रख लें।
  • आप इसे 7-10 दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • होममेड सीरम को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरा धोकर साफ कर लें।
  • उंगली से थोड़ा सा सीरम लेकर आंखों के नीचे हल्के हाथों से थपथपा कर लगाएं।
  • ध्यान दें कि आपको इसे रगड़ना नहीं है। इसे रिंग फिंगर से लगाना बेस्ट होता है क्योंकि उसका प्रेशर बहुत हल्का होता है।
  • इसे रातभर लगाकर यूं ही छोड़ दें।

इस होममेड सीरम से क्या फायदे मिलते हैं?

Eye serum for dark circles and puffiness

इस होममेड सीरम में मौजूद ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट्स और टैनिन्स आंखों के नीचे सूजन कम करते हैं। इससे पफीनेस कम होती है। समय के साथ डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं।

  • बादाम तेल में पाए जाने वाला विटामिन ई स्किन को पोषण देने के साथ-साथ रंगत निखारता है।
  • विटामिन ई डैमेज स्किन को रिपेयर करने के साथ-साथ डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है।
  • सीरम में मौजूद एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देता है और आंखों की थकान को कम करता है।

इसे भी पढ़ें-नेचुरल तरीके से रखना है स्किन का ख्याल, तो बनाएं ये हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP