खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए मार्केट में बिकने वाले कई प्रोडक्ट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे। वहीं मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में केमिकल की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। गर्मी के कारण हुई टैनिंग को हटाने के लिए आप केवल बेसन ही नहीं बल्कि घर में रखी कई अन्य चीजें भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं किन चीजों की मदद से चेहरे पर मौजूद टैनिंग को हटाया जा सकता है।
टैनिंग को हटाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?
- कॉफी
- कच्चा दूध
कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
- यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
- बता दें कि कच्चा दूध त्वचा को नमी देने का काम भी करता है।
कॉफी को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं?
- कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
- साथ ही कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।
- इसका इस्तेमाल स्किन की गंदगी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें- तेज धूप से हाथों का रंग पड़ गया है काला तो बड़े काम आएंगे ये नुस्खे
टैनिंग को हटाने के लिए घरेलू उपाय
- सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच कॉफ़ी के साथ 3 से 4 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
- इन दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगा लें।
- हल्के हाथों के दबाव से आप मसाज भी कर सकती हैं।
- मसाज करने से यह एक फेस स्क्रब की तरह काम करेगा और टैनिंग को हटाने में मदद करेगा।
- 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें।
- अब साफ पानी की मदद से चेहरे को धो लें।
- इस तरह आप हफ्ते में 3 बार इस नुस्खे को आजमा सकती हैं और धूप से हुई त्वचा की टैनिंग को आसानी से हटा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में टैनिंग से खो गई है चेहरे की चमक? इस सब्जी के रस से लौट आएगा निखार
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको टैनिंग को हटाने के लिए यह घरेलू नुस्खा पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों