गर्मियों में टैनिंग से खो गई है चेहरे की चमक? इस सब्जी के रस से लौट आएगा निखार

गर्मियों में सन एक्सपोजर की वजह से चेहरा अपनी चमक खोने लगता है और टैनिंग हो जाती है। सन टैन को दूर करने में, आलू का रस कारगर है। इसे एक्सपर्ट के बताए तरीके से इस्तेमाल करें।

potato juice for skin tanning

Sun Tan: गर्मियां आते ही टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है। खासकर, अगर आप तेज धूप में अधिक समय रहती हैं, तो इससे सन टैन हो जाता है। बहुत अधिक सन एक्सपोजर से स्किन सेल्स डैमेज होने लगती है। स्किन टैन का असर, चेहरे, हाथ-पैर यानी की शरीर के उतने हिस्से पर होता है, जो धूप के संपर्क में आता है। सन टैन से बचने के लिए गर्मी में बाहर निकलने से पहले, सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए। टैनिंग को कम करने में कई घरेलू नुस्खे कारगर हैं। यहां हम आपको एक ऐसी ही सब्जी के रस के बारे में बता रहे हैं। इसे 2 तरीकों से इस्तेमाल कर, टैनिंग को कम कर सकती हैं। आलू के रस को टैनिंग दूर करने के लिए किस तरह इस्तेमाल करना है, चलिए आपको बताते हैं।

टैनिंग दूर करने के लिए आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी ( How to use Potato juice for tanning)

multani mitti on face

  • आलू, स्किन के लिए रामबाण है। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
  • यह एजिंग के साइन्स को कम करता है। साथ ही, स्किन से टैनिंग को दूर कर त्वचा को बेदाग और ग्लोइंग बनाता है।
  • टैनिंग दूर करने के लिए, आप आलू के रस को मुल्तानी मिट्टी के साथ इस्तेमाल करें।
  • आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकालें।
  • 1 कटोरी मुल्तानी मिट्टी में आलू के रस को मिलाएं।
  • अब इसका एक पेस्ट बना लें।
  • इस पैक को चेहरे पर सूखने तक लगाए रखें।
  • लगभग 15-20 मिनट बाद चेहरो को धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें।
  • आपको अंतर महसूस होगा।
potato for face tanning

सन टैन दूर करने के लिए आलू का रस और दूध (Which juice is best for tan removal)

  • आलू के रस को दूध के साथ मिलाकर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इससे न केवल टैनिंग दूर होती है, बल्कि त्वचा में निखार भी आता है।
  • यह पिगमेंटेशन को भी दूर करता है।
  • 1 कटोरी में 2 बड़े चम्मच दूध लें और अब 1 बड़ा चम्मच आलू का रस मिलाएं।
  • इसमें थोड़ा ऐलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं।
  • अब इसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • कुछ देर इसे चेहरे पर रहने दें।
  • फिर चेहरे को अच्छे से धो लें।
clear face skin

नोट- किसी भी चीज को त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

गर्मियों में टैनिंग दूर करने के लिए आलू के रस का इस तरह से इस्तेमाल करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- Pigmentation On Skin: झाइयों को कम करने में कारगार हैं ये चीजें, जानें फायदे और तरीका

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP