Tangled Hair Treatment: सोकर उठने या वॉश करने के बाद उलझ जाते हैं बाल, ये 4 ट्रिक्स सुलझाने में आएंगे काम

Tricks to remove tangled hair: क्या आपके बाल भी वॉश करने और सोकर उठने के बाद एकदम उलझ जाते हैं और जब हम उन्हें सुलझाने की कोशिश करते हैं, तो वो बुरी तरह टूटते हैं। आज हम आपको उलझे बालों की समस्या को दूर करने के उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाने से आपके बालों के उलझने की समस्या खत्म हो जाएगी।
Smooth and silky hair

यदि हमारे बाल स्मूद और सिल्की रहते हैं तो यह देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। वहीं ऐसे बालों से हमारा लुक भी काफी निखर जाता है। अक्सर लोगों के साथ आपने देखा होगा जब वो सख्त उठते हैं या फिर जिस दिन हेयर वॉश करते हैं तो बाल एकदम उलझ जाते हैं। यह बाल देखने में बेहद खराब नजर आते है और इनसे हमारा पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। अगर हम इन उलझे हुए बालों को सुलझाने की कोशिश भी करते हैं, तो बहुत ज्यादा मात्रा में बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में हम इस तरह के उपाय खोजते हैं। जिससे बाल सुलझ भी जाएं और टूटे भी नहीं।

यदि आपको भी सोकर उठने और बालों को वॉश करने के बाद इस तरह की समस्या का सामना करता पड़ता है, तो हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपके बाल बिल्कुल नहीं उलझेंगे। ये ट्रिक्स फॉलो करके आप अपने बालों को एकदम सॉफ्ट और स्मूद बना सकती हैं। इन बाल को आप छोटे से लेकर बड़े हर तरह के बाल पर अपना सकती हैं। आइए जानें क्या है वो तरीके जिनकी मदद से आपके बाल बिल्कुल भी नहीं उलझेंगे।

इन 4 ट्रिक्स की मदद से बिल्कुल नहीं उलझेंगे बाल (Tangled Hair Treatment)

1 कंडीशनर या सीरम लगाएं

आप जिस दिन भी अपने बालों को वॉश करती हैं तो एक बात का खास ध्यान रखें। आपको कंडीशनर और सीरम में से एक चीज का जरूर इस्तेमाल करना है। इससे दो फायदे होते हैं एक तो आपके बाल वॉश करने के बाद सिल्की रहते हैं और जब आप उनको कंघी करती हैं तो बहुत कम टूटते हैं। साथ ही इन दोनों चीजों से बालों में शाइन आती है।

Hair care tips

2 सिर कवर करके सोएं

यदि रात सोने के बाद आप जब सुबह उठती हैं, तो आपके बाल बहुत उलझ जाते हैं। इसके लिए आप रात में सोने से पहले बालों को अच्छी तरह थोड़ा लूज बांध लें। ऊके बाद आपको बालों को शावर कैप या किसी कपड़े से कवर करके सोना चाहिए। इससे आपके बल बिल्कुल नहीं उलझेंगे।

ये भी पढ़ें: चेहरे के लिए ही नहीं बालों के लिए भी वरदान हो सकती है ये सब्जी, घर पर बनाएं हेयर सीरम

How to prevent tangled hair

3 गीले बालों में हल्का आयल लगाएं

जब भी आप बालों को वाश करके आएं और आपके पास कंडीशनर या हेयर सीरम नहीं हो तो उस वक्त आप गीले ही बालों में थोड़ा कोई भी हेयर आयल लेकर अपने पूरे बालों पर लगा लें। इससे बाल सूखने के बाद बिल्कुल नहीं उलझेंगे। इसके बजाय बालों में काफी शाइन आ जाएगी और वो रूखे नहीं लगेंगे। इसके अलावा आप रात में यदि बालों में ऑइलिंग करके सोती हैं तो भी बाल बिल्कुल नहीं उलझते हैं।

ये भी पढ़ें: हेयर सीरम की जगह घर में मौजूद इन चीजों की मदद से करें बालों की केयर

Hair serum benefits

4 हेयर मास्क जरूर लगाएं

अगर आपके बाल ज्यादा उलझते हैं और बहुत ज्यादा फ्रिजी रहते हैं, तो उसके लिए आप बालों में हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलता है और वो काफी सिल्की और शाइनी बने रहते हैं। साथ ही बहुत कम टूटते और उलझते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP