herzindagi
silky and smooth hair

हफ्ते भर में बाल हो सकते हैं सिल्की और स्मूथ, अगर नारियल और जैतून तेल से बना ये हेयर मास्क करेंगी ट्राई

अगर आप सिल्की और स्मूथ बाल चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए नारियल और जैतून तेल से बना हेयर मास्क ट्राई कर सकती हैं जो बालों को पोषण देगा और इसका सही तरह से इस्तेमाल करने से बाल की ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-04-08, 19:03 IST

जहां ग्लोइंग स्किन पाने के लिए त्वचा को अच्छी केयर की जरुरत पड़ती हैं। तो, वहीं बालों की अच्छी ग्रोथ साथ ही, ये सिल्की और स्मूद हो इसके लिए इनकी अच्छी तरह से केयर करना जरुरी है। बाल सिल्की और स्मूद हो इसके लिए महिलाएं कई तरह से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपके जेब पर भरी पड़ जाता है। वहीं, अगर आप सस्ते में सिल्की और स्मूद बाल पाना चाहती हैं तो आप नारियल और जैतून तेल से बना ये हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं ।

नारियल तेल और जैतून तेल की मदद से कैसे हेयर मास्क बनाएं और इस्तेमाल करे इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने इस हेयर मास्क को बनाने साथ ही, इस्तेमाल करने की जानकारी दी है।

कई सारे गुणों से भरपूर है नारियल तेल और जैतून तेल

coconut oil benefits

नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट समेत कई सारे गुण होते हैं। जो बालों को नमी देने साथ बालों के रूखापन दूर करने में मददगार हैं। इसी के साथ जैतून तेल में कई सारे गुण पाए जाते हैं जो बालों की समस्या को दूर करने साथ ही, इन्हें पोषण देने और ड्राइनेस की समस्या को दूर करने में मददगार है। इसी के साथ इन तेल का सही तरह से इस्तेमाल करने से बाल सिल्की और स्मूद हो सकते हैं।

इस तरह बनाएं नारियल तेल और जैतून तेल का हेयर मास्क

सामग्री

  • 2 से 3 बड़े चम्मच नारियल तेल
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून तेल

इस तरह करें इस्तेमाल

oil massage for long and healthy hair

  • एक कटोरी में नारियल तेल और जैतून तेल मिलाएं।
  • इसके बाद इसे हल्का गुनगुना कर लें।
  • इसके बाद मसाज करते हुए इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें
  • 10 मिनट तक मसाज करने के बाद बालों को कवर कर लें।
  • आधे घंटे के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 1 दिन करें।

यह विडियो भी देखें

नोट- इस आर्टिकल में बताए गए नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

इसे भी पढ़ें- Hair Care: नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगाएं ये 2 चीजें, इन परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-freepik/her zindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।