क्या आपके बाल भी बेहद फ्रिजी होते हैं? आम भाषा में लोग फ्रिजीनेस को उड़े-उड़े बाल कहते हैं। यह समस्या सर्दियों के दौरान ज्यादा बढ़ जाती है। इस समय मौसम शुष्क होता है, जिसका असर बालों पर भी पड़ता है।
फ्रिजी बालों में हेयर स्टाइल भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में अक्सर ओपन हेयर रखने में बेहद परेशानी आती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो आज हम आपको इस परेशानी का हल बताएंगे। चलिए जानते हैं फ्रिजी बालों से कैसे डील किया जाए।
फ्रिजी बालों का सबसे अहम कारण ड्राईनेस होता है। इसलिए कोशिश करें कि आपके बाल ड्राई न हो। बालों को हमेशा हाइड्रेट रखेंं।
बालों की फ्रिजिनेस दूर करने के लिए सीरम लगाएं। सीरम लगाने से बाल उड़े उड़े नहीं रहते हैं और आप आसानी से इन्हें मैनेज कर पाएंगी। बाज़ार में आपको हेयर टाइप के अनुसार सीरम मिल जाएंगे, जैसी आपकी जरूरत वही सीरम खरीदें।
इसे भी पढ़ें:फ्रिजी बालों की इस तरह करें देखभाल
बाल संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हेयर मास्क एक अच्छा विकल्प है। अब आप सोच रही होंगी कि भला बाजार में मिलने वाले मास्क में केमिकल होता है तो यह हमारे बालों को कैसे फायदा पहुंचाएंगे ? नहीं आप मास्क घर पर भी बना सकती हैं। फ्रिजी बालों के लिए अंडे से बना हेयर मास्क फायदेमंद होगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:बार-बार फ्रिजी हो रहे बालों को संवारने के ये टिप्स आएंगे काम
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।