सिर्फ 5 Minute के इस हैक से झटपट ठीक करें बालों की फ्रिजिनेस, जानें तरीका

बालों की फ्रिज़ीनेस को दूर करने के लिए आपके पास अगर सिर्फ 5 मिनट का समय है तो ये हैक आपके काम जरूर आएगा। 

How to deal with frizzy hair instantly

सर्दियां आने को हैं और हवा से नमी चली गई है। इस समय माहौल काफी ज्यादा रूखा हो जाता है और इसका असर हमारी स्किन और बालों पर पड़ता है। हमारे बाल भी बहुत ज्यादा फ्रिज़ी हो जाते हैं और इस कारण समस्या बढ़ जाती है। कई महिलाओं के बाल तो इतने ज्यादा फ्रिज़ी हो जाते हैं कि वो ठीक से सेट ही नहीं हो पाते। चाहे कितना भी कंडीशनर लगा लिया जाए बालों की फ्रिजीनेस बिल्कुल भी ठीक नहीं होती है।

ऐसे समय में अगर आप हीट प्रोडक्ट्स यूज करती हैं तो ये बालों को ज्यादा डैमेज कर सकता है। बार-बार इनका इस्तेमाल करना अच्छा भी नहीं होता है। ऐसे में अगर आपको जल्दी हो और बाल काफी फ्रिज़ी हो रहे हों तो क्या करना चाहिए?

FAAD बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट और स्किन 'इन्फिनिटी बाय जयश्री' की फाउंडर और कई किताबों की ऑथर डॉक्टर जयश्री शरद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ये बताया है कि अगर आपके बाल बहुत ज्यादा फ्रिज़ी हो रहे हैं तो उन्हें ठीक करने के लिए आप ये हैक फॉलो कर सकती हैं।

frizzy hair care tips

इसे जरूर पढ़ें- बार-बार फ्रिजी हो रहे बालों को संवारने के ये टिप्स आएंगे काम

महंगे प्रोडक्ट्स नहीं घर पर ही बन जाएगा काम

अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा फ्रिज़ीनेस हो रही है तो आम लोगों का सोचना होता है कि कोई महंगा हेयर प्रोडक्ट लेकर बालों को ठीक कर दिया जाए, लेकिन इसकी जरूरत नहीं है। वैसे इस काम के लिए हेयर सीरम काफी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन अगर आप उसका इस्तेमाल ना करना चाहें तो मॉइश्चराइजर और टोनर की मदद से बालों की फ्रिजीनेस को ठीक किया जा सकता है।

hair frizzy

क्या करें बालों की फ्रिज़ीनेस को ठीक करने के लिए?

  • सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब कर लीजिए। उलझे हुए बाल ज्यादा परेशान कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप थोड़ा सा मॉइश्चराइजर और कुछ बूंद टोनर लेकर अपने बालों की लेंथ पर लगाएं।
  • ध्यान रहे कि इसे स्कैल्प साइड में नहीं बल्कि बालों की लेंथ पर लगाना है।
  • स्कैल्प से कम से कम 2 इंच की दूरी होनी चाहिए जिससे मदद मिल सके।

क्या बिल्कुल ना करें?

ऐसे समय में जो काम आपको बिल्कुल नहीं करना है वो ये कि आप बहुत ज्यादा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ना करें। थोड़ा सा मॉइश्चराइजर लें और थोड़ा सा टोनर। अगर आपने ज्यादा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल किया तो बाल काफी ज्यादा ऑयली हो जाएंगे और फिर आपको दूसरी समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसी के साथ, टोनर भी बहुत ज्यादा ना लगाएं वर्ना हो सकता है कि आपके बाल थोड़े से डैमेज लगने लगें।

इसे जरूर पढ़ें- Frizzy Hair : ये एक उपाय बालों को देगा भरपूर पोषण, जानें एक्सपर्ट से

दूसरी गलती जो इस ट्रिक के साथ महिलाएं कर सकती हैं वो ये कि इस ट्रिक में वो स्कैल्प के बहुत पास से टोनर और मॉइश्चराइजर का सीरम लगा लेती हैं। ये नहीं करना है क्योंकि ऐसा करने से आपके स्कैल्प में ऑयल आ जाएगा और ये ज्यादा चिपचिपा लगने लगेगा।

अगर बहुत ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाया गया तो ये बालों को हैवी भी कर देगा जिससे ज्यादा समस्या होगी। ऐसे समय में अगर मॉइश्चराइजर सूख गया और आपने बालों में कंघी की तो बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगेंगे और ये सही नहीं होगा।

वैसे तो हेयर सीरम आपके बालों की फ्रिज़ीनेस की समस्या को काफी हद तक ठीक कर सकता है, लेकिन ये तरीका भी कुछ कम नहीं है और अगर बाल जरूरत से ज्यादा फ्रिजी हो रहे हैं तब तो ये तरीका शायद ज्यादा असरदार साबित हो क्योंकि मॉइश्चराइजर बालों को थोड़ा कंट्रोल में ले आएगा और बालों में शाइन भी आ जाएगी।

Recommended Video

तो कैसा लगा आपको ये तरीका इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP