डार्क सर्कल्स कम करने के लिए घर पर बनाएं ये क्रीम, कुछ ही दिनों में त्वचा में दिखेगा निखार

क्या सही नींद लेने और आराम करने के बाद भी आपके डार्क सर्कल्स बने हुए हैं? क्या डार्क सर्कल्स की वजह से चेहरे का नूर जा चुका है? आइए इस लेख में आपको घर पर बनी ऐसी क्रीम का नुस्खा बताएं, जिससे आपको जल्द ही फर्क दिखेगा।
image

आंखें सबसे पहले ध्यान खींचती हैं, इसलिए कोई भी व्यक्ति यह बता सकता है कि आपकी आंखें थकी हुई हैं। आंखें जब थकी, सूजी हुई और डार्क सर्कल्स से घिरी दिखें, तो चेहरा मुरझाया और उम्रदराज लगने लगता है। देर रात तक मोबाइल चलाना, नींद की कमी, तनाव, बढ़ती उम्र या फिर स्किन केयर न करना- ये सभी वजहें आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स की सबसे बड़ी वजह बनती हैं।

अब हर बार महंगे अंडर-आई क्रीम्स खरीदना भी पॉकेट पर भारी पड़ सकता है और उनमें मौजूद केमिकल्स कभी-कभी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में जरूरत है एक ऐसे प्राकृतिक और असरदार उपाय की जो आपकी आंखों को राहत भी दे और त्वचा को पोषण भी।

इस लेख में हम बताएंगे कैसे आप अपने घर में ही कुछ साधारण और नेचुरल चीजों से एक बेहतरीन होममेड अंडर-आई क्रीम बना सकती हैं, जो कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स को कम कर त्वचा को निखार और तरोताजगी देगी। आइए आप भी जान लीजिए घर पर आई-क्रीम बनाने का तरीका क्या है?

डार्क सर्कल्स के पीछे की वजहें-

डार्क सर्कल्स केवल थकान की निशानी नहीं हैं। इनके पीछे कई कारण हो सकते हैं:

reason of dark circles

  • नींद की कमी या खराब नींद
  • आंखों को बार-बार रगड़ना
  • एलर्जी या आंखों में जलन
  • आनुवंशिक कारण
  • धूप के संपर्क में आकर पिग्मेंटेशन बढ़ना
  • खानपान में पोषक तत्वों की कमी

घर पर बनाएं होममेड अंडर-आई क्रीम-

इस होममेड क्रीम को बनाने में कुछ खास सामग्री की जरूरत होगी, जो आपको आसानी से आपकी रसोई या किराना स्टोर में मिल जाएंगी।

सामग्री:

  • 1 चम्मच बादाम का तेल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल
  • 2-3 बूंद गुलाब जल
  • आधा चम्मच शहद

बनाने की विधि:

homemade eye cream

  • एक छोटा कटोरा लें और उसमें एलोवेरा जेल और बादाम तेल मिलाएं।
  • अब उसमें विटामिन-ई कैप्सूल को काटकर उसका ऑयल मिलाएं।
  • 2-3 बूंद गुलाब जल डालें और अगर त्वचा बहुत रूखी है तो थोड़ा शहद भी मिला सकती हैं।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें जब तक क्रीम जैसी टेक्सचर न बन जाए।
  • तैयार क्रीम को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • रोज रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करें।
  • अपनी रिंग फिंगर से थोड़ी-सी क्रीम लें।
  • आंखों के नीचे हल्के हाथों से टैप करते हुए लगाएं।
  • इसे पूरी रात लगा रहने दें और सुबह चेहरा धो लें।

क्या हैं बादाम वाली इस आई-क्रीम के फायदे-

बादाम के तेल में विटामिन-ई और फैटी एसिड होते हैं जो डार्क सर्कल्स कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक और नमी देने के साथ-साथ सूजन को कम करता है। विटामिन-ई कैप्सूल किन रिपेयर में मदद करती है और फाइन लाइन्स को कम करती है। गुलाब जल आंखों को ठंडक देता है और पफीनेस कम करता है। वहीं, शहद त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है और उसमें प्राकृतिक चमक लाता है।

इसे भी पढ़ें: Dark circles ने खूबसूरती को कर दिया है खराब! तो सस्ते में करें इसका इलाज, काम आएगा ये ग्लिसरीन का खास उपाय

ध्यान रखें ये जरूरी बातें-

how to store eye cream

  • क्रीम स्टोर करने वाला कंटेनर भी उबालकर या गरम पानी से धोकर इस्तेमाल करें।
  • टैपिंग मोशन से क्रीम लगाएं, रगड़ने से स्किन खिंच सकती है और फाइन लाइन्स जल्दी आ सकती हैं।
  • क्रीम को ठंडी जगह रखें या फ्रिज में स्टोर करें। घरेलू क्रीम में प्रिजर्वेटिव नहीं होते, इसलिए उन्हें हमेशा एयरटाइट कंटेनर में और ठंडी जगह पर स्टोर करना चाहिए।

अगर आई-क्रीम लगाने के बाद जलन या रेडनेस महसूस हो तो तुरंत इस्तेमाल बंद करें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP