पतले बालों को बनाना है स्ट्रॉन्ग, घर पर ही लें ये प्रोटीन ट्रीटमेंट

जिन महिलाओं के बाल कमजोर व पतले होते हैं वे अक्सर उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही प्रोटीन ट्रीटमेंट लेकर अपनी हेयर हेल्थ में सुधार कर सकती हैं।
Best protein treatment for thin hair

पतले बालों की समस्या आज के समय में बेहद आम है। प्रोटीन की कमी के चलते बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और कुछ ही वक्त में बाल पतले नजर आने लगते हैं। जिससे वे कमजोर व बेजान दिखाई देते हैं। ऐसे में लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स व ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन ये सभी ट्रीटमेंट्स काफी महंगे होते हैं और इनसे आपकी पॉकेट पर बहुत अधिक दबाव पड़ सकता है। ऐसे में बालों की बेहतर केयर करने और पतले बालों को फिर से मजबूती देने के लिए आप घर पर ही प्रोटीन ट्रीटमेंट ले सकती हैं।

प्रोटीन से भरपूर इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करना आपके बालों को फिर से जीवंत करने में मदद कर सकता है। प्रोटीन ट्रीटमेंट बालों को पोषण और मज़बूती देने में मदद करता है, जिससे वे घने बनते हैं। चूंकि आप खुद घर पर ही आसान सामग्री का इस्तेमाल करके ये प्रोटीन ट्रीटमेंट तैयार कर सकते हैं तो आपको अतिरिक्त पैसों के खर्च होने की चिंता करने की जरूरत भी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही होममेड प्रोटीन ट्रीटमेंट के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप घर पर ही बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं-

एलोवेरा जेल, कैस्टर ऑयल व विटामिन ई का करें इस्तेमाल

3 (30)

अगर आपके बाल कमजोर व पतले हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकती हैं। जहां एलोवेरा जेल आपके बालों को सूदिंग व नरिशिंग अहसास करवाता है, वहीं कैस्टर ऑयल व विटामिन ई आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच कैस्टर ऑयल
  • एक कैप्सूल विटामिन ई ऑयल

इस्तेमाल करने का तरीका

2 (62)

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका जेल निकाल लें।
  • अब आप इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल तोड़ लें।
  • अब इसमें कैस्टर ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • आप इसे अपने बालों पर लगाएं और ओवरनाइट मास्क की तरह लगा रहने दें।
  • अगली सुबह बालों को धो लें।
  • एलोवेरा जेल, अंडा और केला का करें इस्तेमाल
  • अंडों को प्रोटीन का पावर हाउस माना जाता है। जब आप इसे केला और एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करती हैं तो इससे बालों को पर्याप्त पोषण व प्रोटीन मिलता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक अंडा
  • एक केला
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल

इस्तेमाल का तरीका

4 (14)

  • सबसे पहले ताजा एलोवेरा जेल लें।
  • अब इसमें एक केला व एक अंडा तोड़कर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप तैयार पैक को अपने बालों पर लगाएं और करीबन एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • आखिरी में आप ठंडे पानी की मदद से बालों को धो लें।
  • ध्यान दें कि इस पैक को रिमूव करने के लिए गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल ना करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP