herzindagi
open pores main

ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही बनाएं पील ऑफ मास्‍क

अगर आप ओपन पोर्स से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इन पील-ऑफ मास्‍क को आप भी एक बार जरूर ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2021-01-25, 10:33 IST

क्‍या शीशे में देखने पर चेहरे पर ओपन पोर्स दिखाई देते हैं?
क्‍या इन पोर्स के चलते चेहरे की खूबसूरती कम हो गई है?
क्‍या आप इससे बचने के घरेलू उपाय तलाश कर रही हैं?
तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्‍योंकि आज हम आपके लिए होममेड पील-ऑफ मास्‍क लेकर आए हैं जो इन पोर्स से छुटकारा देने में आपकी मदद करेंगे। इसके अलावा इनके इस्‍तेमाल से आपका चेहरे ग्‍लोइंग हो जाएगा और चेहरे के दाग-धब्‍बे भी कम हो जाएंगे।

जी हां ओपन पोर्स त्वचा की एक प्रमुख समस्‍या है जो चेहरे की सुंदरता को कम कर देती है और इन पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए। यूं तो पोर्स की देखभाल के लिए आपको लाइफस्‍टाइल और त्वचा की देखभाल के बदलावों पर ध्‍यान देना होगा क्‍योंकि यह पोर्स से छुटकारा दिलाने में आपकी बहुत मदद करते हैं। लेकिन इसके अलावा जब आप अपने चेहरे से पोर्स को कम करने का लक्ष्य बना रहे हों तो पील-ऑफ मास्क बेहद फायदेमंद होता है। आइए पोर्स को कम करने वाले सबसे अच्छे पील-ऑफ मास्क को बनाने और लगाने के तरीके के बारे में जानें।

घर पर पील ऑफ मास्क कैसे बनाएं?

homemade peel off mask inside

मार्केट में कई तरह के पील ऑफ मास्‍क आपको मिल जाएंगे। लेकिन केमिकल से भरपूर होने के कारण लंबे समय तक इसके इस्‍तेमाल से त्‍वचा को नुकसान हो सकता है। लेकिन अगर आप घर पर बने पील-ऑफ मास्क का विकल्प चुनती हैं तो आपको त्वचा पर होने वाले साइड इफेक्‍ट्स और एक्‍सपायरी डेट के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इसके अलावा, घर का बना फेस मास्क आपका बहुत सारा पैसा बचाएगा।

इसे जरूर पढ़ें:चेहरे के ओपन पोर्स से परेशान हैं तो आजमाएं ये जबरदस्‍त घरेलू नुस्‍खा

अंडे की सफेदी और नींबू के जूस का पील-ऑफ मास्क

अंडे की सफेदी त्वचा के पोर्स को टाइट करती है, जबकि नींबू के रस में अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड होता है जो ब्लैकहेड्स और अन्य अशुद्धियों को धीरे से हटाकर त्वचा को साफ रखने में मदद करता है।

सामग्री

  • अंडा- 1
  • नींबू का रस- 1 चम्मच

इसका इस्तेमाल कैसे करें?

  • एक बाउल में अंडे का सफेद भाग निकाल लें।
  • इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • आंखों के हिस्‍से को छोड़कर इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • एक बार जब यह सूख जाए तो धीरे-धीरे माथे से शुरू करते हुए मास्क को पील कर लें।

यह विडियो भी देखें

peel off mask inside

दूध और जिलेटिन पील-ऑफ मास्क

जिलेटिन से बना होममेड पील ऑफ मास्‍क आपके पोर्स के साथ-साथ ब्लैकहेड्स को हटाकर आपको ग्‍लोइंग स्किन देता है।

सामग्री

  • कच्‍चा दूध- 1 चम्‍मच
  • जिलेटिन- 1 चम्‍मच

इसका इस्तेमाल कैसे करें?

  • माइक्रोवेव सेफ बाउल में कच्चे दूध और जिलेटिन दोनों का 1 बड़ा चम्मच मिलाएं।
  • इसे 5 से 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें।
  • इसे ठंडा होने दें और तब तक हिलाएं जब तक यह जैल की तरह गाढ़ा न हो जाए।
  • फिर इसे अपने चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं।
  • इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें और अंत में इसे धीरे-धीरे पील कर लें।

इसे जरूर पढ़ें:चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये फेस पैक

पील ऑफ मास्क के क्या फायदे हैं?

homemade peel off mask inside

  • आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बनाने के अलावा पील-ऑफ मास्‍क के कई फायदे हैं। त्वचा को गहराई से साफ़ करने से लेकर त्वचा से ब्लैक-हेड्स और डेड स्किन सेल्‍स को हटाने तक, पील-ऑफ मास्‍क ब्‍लड के बेहतर सर्कुलेशन में भी मदद करता है। आइए पील-ऑफ मास्‍क के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में जानें।
  • यह मास्क डेड स्किन सेल्‍स को हटाकर त्वचा को स्‍मूथ और ग्‍लोइंग बनाते हैं।
  • पील ऑफ मास्क त्वचा से एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को अवशोषित करने में मदद करते हैं जिससे चेहरे पर नेचुरल मैट आता है।
  • पील ऑफ मास्‍क से ओपन पोर्स के साइज को कम करके त्वचा में दृढ़ता आती है, जिससे उम्र कम दिखती है और यह त्वचा के रंगत में भी निखार लाता है।
  • इसके अलावा, अगर आप पील-ऑफ मास्‍क को अपनेे साप्‍ताहिक रूटीन का हिस्‍सा बनाती हैं, तो आप फाइन लाइन्‍स और झुर्रियों की उपस्थिति में काफी कमी देख सकती हैं, खासकर अगर उनमें विटामिन सी, ई या एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।
  • पील ऑफ मास्क धीरे से आपचेहरे के फेशियल हेयरऔर डलनेस को कम कर सकती हैं।

इन पील-ऑफ मास्‍क को अपनाकर आप भी ओपन पोर्स की समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। साथ ही इनके इस्‍तेमाल से त्‍वचा से जुड़ी और समस्‍याएं जैसे पिंपल्‍स, ब्‍लैकहेड्स आदि दूर होती हैंं। हालांकि यह पील-ऑफ पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैंं लेकिन फिर भी इन्‍हें चेहरे पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा अलग तरह की होती है। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।