चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए घर में बनाएं ये फेस पैक

ओपन पोर्स की समस्‍या से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में दिए जबरदस्‍त घरेलू पैक को अपनाएं। आपको पहली बार इस्‍तेमाल से ही फर्क महसूस होगा। 

open pores remedy main

क्‍या आपको चेहरे पर छोटे-छोटे गड्ढे जैसे दिखाई देते हैं? और इनके चलते चेहरे की सुंदरता कम हो गई है तो हम आपको बता दें कि यह ओपन पोर्स की समस्‍या है। इसके लिए आपको बहुत ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्‍त फेस पैक लेकर आए हैं जो आपको ओपन पोर्स से छुटकारा पाने में मदद करेगा। इस फेस पैक की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इससे पोर्स बंद होने के साथ-साथ चेहरे पर निखार आता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स भी नहीं हैं।

जी हां कई बार ठीक से सफाई न करने से चेहरे की त्‍वचा पर ओपन पोर्स की समस्‍या हो जाती है। हालांकि महिलाएं इन पोर्स को छिपाने के लिए कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन मेकअप को हटाने के बाद ओपन पोर्स फिर से दिखाई देने लगते हैं। इस घरेलू उपाय से आप अपने छिद्रों को सिकोड़ सकती हैं और उन्हें गायब कर सकती हैं। इसे घर में मौजूद 3 आसानी से उपलब्ध चीजों के साथ बनाया जा सकता है और इससे आपको अच्‍छे रिजल्‍ट देखने को मिलते हैं। आइए इसे बनाने और लगाने के तरीके के बारे में जानें।

open pores remedy inside

सामग्री

  • नींबू- ½ चम्‍मच
  • चीनी- ½ चम्‍मच
  • गुलाब जल- 1 चम्मच

फेस पैक बनाने का तरीका

  • नींबू लेकर उसका रस एक खाली बाउल में निचोड़ लें।
  • फिर नींबू के रस में चीनी को मिलाकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब गुलाब जल डालकर सभी चीजों को तब तक अच्‍छी तरह से मिलाएं जब तक चीनी के कण अच्‍छी तरह से घुल नहीं जाते हैं।
  • आपकाहोममेड फेस पैक तैयार है।

फेस पैक लगाने का तरीका

  • अपनी त्वचा को साफ़ करें और प्रभावित त्‍वचा, जैसे नाक, माथे, ठुड्डी आदि पर कॉटन की मदद से इस पैक को लगाएं।
  • फिर लगभग 15-20 मिनट तक या पैक के पूरी तरह से सूखने तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। उसके बाद अपनी त्वचा को अच्छे से पोंछ लें।
  • इस पैक के पहली बार इस्‍तेमाल से ही रिजल्‍ट दिखना शुरू हो जाएगा।
  • अगर आप अच्‍छे रिजल्‍ट देखना चाहती हैं तो इसका रोजाना इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह एक आसान उपाय है जो पोर्स को सिकोड़ता है और उन्हें लंबे समय तक छोटा रखता है।

ओपन पोर्स के लिए नींबू, चीनी और गुलाबजल ही क्‍यों?

नींबू

lemon open pores remedy inside

  • त्वचा की समस्याओं जैसे मुंहासे, उम्र के धब्बे आदि से छुटकारा दिलाता है।
  • नींबू के एसिडिक गुण पोर्स को गहराई से साफ़ करते हैं।
  • विटामिन सी से भरपूर होने के कारण त्वचा को ग्‍लोइंग, गोरा और हल्का करता है।

चीनी

sugar open pores remedy inside

  • त्‍वचा के लिए सबसे अच्‍छा घटक है।
  • त्‍वचा को पॉलिश करती है और ग्‍लोइंग बनाती है।
  • डेड स्किन सेल्‍स और लेयर को हटाती है।
  • ग्लाइकोलिक एसिड होता है जो जवां त्वचा को प्रोत्साहित करता है।
  • पोर्स को छोटा रखनेमें मदद करती है।

गुलाब जल

rose water open pores remedy inside

  • पोर्स को साफ रखता है।
  • पोर्स को छोटा रखता है।
  • त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है।
  • त्वचा को शांत करता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज़ करता है।
  • त्वचा को स्‍मूथ बनाता है।
  • स्‍कार्स को ठीक करता है।

आप भी इस होममेड फेस पैक का इस्‍तेमाल करके ओपन पोर्स की समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। हर बार की तरह आज भी हम आपको यही कहेंगे कि क्‍योंकि यह पैक पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है इसलिए इसका कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी एक बार इसे इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा अलग तरह की होती है। इसे आजमाएं और हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं कि यह उपाय आपको कैसा लगा? ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP