इन होममेड जेल की मदद से दूर हो जाएगी फ्रिज़ी बालों की समस्या

Frizzy Hair Problem: केमिकल ट्रीटमेंट के कारण भी फ्रिजीनेस की समस्या होने लगती है। इसलिए हेयर कलरिंग, स्मूदनिंग और केराटिन ट्रीटमेंट से बचना चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-08, 20:06 IST
hair gel for frizzy hair in hindi

Frizzy Hair Treatment: बालों की खूबसूरती के पैमाने अलग-अलग हैं। मौसम से लेकर लाइफस्टाइल का असर बालों पर पड़ता है। सर्दी का मौसम आ गया है। ऐसे में डैंड्रफ से लेकर फ्रिजी बालों की समस्या होनी शुरू हो जाएगी। फ्रिजी बाल यानी, बालों में मॉइश्चर की कमी।

फ्रिजी बालों को मेंटेन करना बेहद मुश्किल काम होता है। फ्रिजी बालों में हेयर स्टाइल भी अच्छे से नहीं बन पाता है। बाजार में हेयर जेल मिलते हैं। हेयर जेल बालों को सेट करने से लेकर हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। अगर आपके बाल भी फ्रिजी हैं, तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही हेयर जेल बना सकती हैं।

फ्रिजी बालों के कारण (Frizzy Hair Causes)

  • गर्म पानी बालों के मॉइश्चर को छिन लेता है। हाइड्रेशन की कमी के कारण बाल फ्रिजी हो जाते हैं। इसलिए आपको हेयर वॉश के लिए गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • क्या आप जानती हैं कि बालों को कितनी बार हेयर वॉश करना चाहिए? हेयर टाइप और कंडीशन के अनुसार हेयर वॉश करना चाहिए। बालों को ज्यादा बार वॉश करने के कारण बाल फ्रिजी हो जाते हैं।
  • बालों को कर्ल और स्ट्रेट करने के लिए हीट टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। स्टाइलिंग टूल्स में आर्टिफिशियल हीट होती है, जिसके उपयोग से बाल डैमेज के साथ-साथ फ्रिजी होने लगते हैं।
  • हेयर वॉश के बाद बालों को पोंछने के लिए तौलिया का उपयोग किया जाता है। तौलिया से बालों को तेजी से नहीं पोंछना चाहिए। साथ ही, ब्लो ड्रायर से बालों को न सुखाएं।
  • हेयर कलरिंग जैसे केमिकल ट्रीटमेंट बालों को फ्रिजी बनाते हैं। इसलिए आपको ये ट्रीटमेंट नहीं करवाने चाहिए।

एलोवेरा से बनाएं होममेड जेल (Frizzy Hair Treatment)

how to make aloe vera hair gel

एलोवेरा जेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खासतौर पर अगर आपके बाल फ्रिजी हैं, तो इस जेल के उपयोग से आपके बाल अच्छे हो जाएंगे। फ्रिजी बालों की समस्या को कम करने के लिए आप एलोवेरा से होममेड हेयर जेल बना सकती हैं। हेयर जेल बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • हेयर जेल बनाने के लिए एक 1 एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल लें।
  • अब गैस पर एक बर्तन में 1 बड़ा कप पानी को गर्म होने के लिए रख दें।
  • इस पानी में एक नींबू का रस निचोड़ लें और जेल डालें।
  • इस पानी को करीब 5-10 मिनट तक उबालें।
  • कुछ देर में यह मिक्सचर थिक होने लगेगा।
  • जब यह ठंडा हो जाए, तब इस जेल का इस्तेमाल आप फ्रिजी बालों के लिए कर सकती हैं।

शिया बटर से कैसे बनाएं हेयर जेल? (Remedies For Frizzy Hair)

how to make hair gel for frizzy hair

शिया बटर बाल और त्वचा दोनों के लिए लाभकारी है। ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए शिया बटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाजार में शिया बटर से बनी कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं। आप शिया बटर की मदद से हेयर मास्क से लेकर हेयर जेल तक बनाए जा सकते हैं।

  • अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो धोने से पहले हमेशा तेल लगाएं।
  • अब अपने बालों को ग्लिसरीन वाले शैंपू से वॉश करें।
  • इसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। इस स्टेप को बिल्कुल भी स्किप न करें। कंडीशनर के उपयोग से बाल फ्रिजी नहीं होते हैं।
  • हफ्ते में एक बार बालों में हेयर मास्क लगाएं। ऐसा मास्क चुने जो आपके बालों को हाइड्रेट करने में मदद करें।

अलसी के बीज से कैसे बनाएं हेयर जेल?

अलसी के बीज शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। आप बालों में भी इस बीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर जेल बनाने के लिए इस तरह करें अलसी के बीज का इस्तेमाल-

  • 2 कप पानी को गैस पर उबलने के लिए रख दें।
  • अब इसमें 4 चम्मच अलसी के बीज डालें।
  • कुछ देर में पानी थिक होने लगेगा, तब गैस बंद कर दें।
  • अब छलनी की मदद से एक बोतल में इस पानी को छान लें।
  • जब मिक्सचर ठंडा हो जाए, तब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 विटामिन ई की कैप्सूल और 2 चम्मच बादाम का तेल डालें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है फ्रिजी बालों के लिए होममेड हेयर जेल।

फ्रिजी बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए ये होममेड जेल फायदेमंद हो सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP