
Beetroot Hair Dye For Grey Hair: चेहरे के साथ-साथ बालों की हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि अनियमित खान-पान की वजह से बाल न सिर्फ झड़ने लगते हैं, बल्कि सफेद भी होने लगते हैं। इसलिए हम अपने बालों पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। बाजार में बालों को रंगने के लिए कलर्स में ढेरों विकल्प मौजूद हैं।
मगर हेयर कलर्स से आपको इंस्टेंट सफेद बालों से छुटकारा तो मिल जाता है, लेकिन हेयर कलर्स में मौजूद केमिकल के कारण बालों पर बुरा असर भी पड़ता है। इसलिए हम कुछ ऐसी चीजों की तलाश करते हैं, जिनकी मदद से बालों को नेचुरल लुक दिया जा सके जैसे- महंदी। सालों से ही बालों में मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है।
मेहंदी लगाने से बाल अच्छे होते हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाएं बालों को डाई करने के बजाय बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आपको बरगंडी कलर लगाना है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

बरगंडी कलर बाहर से करवाते हैं, तो बाल ज्यादा ही ओवर लगते हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं इसी डर से बालों पर बरगंडी कलर करवाती ही नहीं है, लेकिन आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको साथ होममेड बरगंडी हेयर कलरबनाने का तरीका साझा कर रहे हैं, जिनकी मदद से बरगंडी कलर तैयार किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Keratin Treatment: घर में मौजूद इन चीजों से करें केराटिन ट्रीटमेंट


बालों में पहली बार इस होममेड कलर को लगाने पर हो सकता है कि आपको इसका ज्यादा असर नजर न आए। मगर, इससे आपके बालों को हल्का रेड इफेक्ट जरूर मिल जाएगा। अगर हफ्ते में एक बार इस होममेड हेयर कलर को बालों में लगाती हैं, तो ज्यादा फायदा होगा।
इसे जरूर पढ़ें- घर बैठे भिंडी से इस तरह करें केराटिन, बाल हो जाएंगे स्ट्रेट और शाइनी
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।